कर्नाटक में चुनाव (Karnataka Assembly Election Results 2023) का रिजल्ट आ गया है. वहीं इस जीत को लेकर देश भर में कांग्रेस जश्न मना रही है. इस बीच राजद नेता तेज प्रताप यादव नेे जनता को बधाई दी. वहीं भाजपा को गंदी राजनीति वाला बताया.
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, “ ये तो होना ही था… बजरंगबली ने रावण की लंका जला डाली. कर्नाटक में भाजपा, आरएसएस नाम की गंदगी को साफ करने के लिए जनता को बधाई. हिंदू-मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं भाई-भाई.” इसी के साथ तेज प्रताप यादव ने एक तस्वीर भी लगाई है. इस तस्वीर में लंका पर हमला करतेे हुए बजरंगबली हैं. आप ट्वीट यहां देख सकते हैं-
बिहार कांग्रेस में दिखा जश्न का माहौल
वहीं कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर बिहार कांग्रेस में जश्न मनाया जा रहा है. कांग्रेस की जीत को लेकर पटना कार्यालय में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम इक्ट्ठा हो गया है. पार्टी ऑफिस में जश्न का माहौल है. बिहार ही नहीं, दिल्ली और कर्नाटक सहित कई राज्यों में कांग्रेस अभी जश्न मना रही है.
भाजपा ने स्वीकार ली अपनी हार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि उन्हें जनता का निर्णय स्वीकार है. उन्होंने कहा, “ हार की जिम्मेदारी मेरी है. हम विश्लेषण करेंगे कि हमसे कहां गलती हुई.”
बता दें कि चुनाव आयोग के अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 101 सीटों पर आगे है और 36 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. भाजपा 45 सीटों पर आगे है और 17 सीटों पर जीत चुकी है.
यह भी पढ़ें: यहां देखें यूपी निकाय चुनाव का अपडेट
टैग्स- #KarnatakaAssemblyElectionResults2023 #Newupdateonkarnatakaelection #CongressvsBJP