Karwa Chauth 2023: करवा चौथ विवाहित महिलाओं का सबसे बड़ा त्यौहार है. यह पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिन का हर विवाहित महिला को बेसब्री से इंतजार रहता है. पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.
करवा चौथ का व्रत एक दिन का होता है. यह सुबह सूर्योदय से शुरू होता है और रात को खत्म होता है. इस दिन सुबह से व्रत रखा जाता है और चांद को देखने के बाद ही तोड़ा जाता है. चांद को देखने के बाद महिलाएं अपने पति का चेहरा देखती हैं और व्रत तोड़ती हैं. ऐसे में आज जानते हैं कि करवा चौथ क्या
करवा चौथ कब है?
इस बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की 31 अक्टूबर 2023 को रात 9.30 मिनट पर शुरू होगी. वहीं चतुर्थी तिथि की समाप्ति 1 नवंबर 2023 को रात 9.19 मिनट पर होगी. करवा चौथ के लिए उदयातिथि महत्वपूर्ण होती है. इसलिए इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023 यानी कि बुधवार को रखा जाएगा.
करवा चौथ का शुभ मूहुर्त (Karwa Chauth Shubh Muhurat)
करवा चौथ के दिन स्त्रियां शाम को चौथ माता, करवा माता और गणपति की पूजा करती है और चंद्रोदय के बाद चंद्रदेव को अर्घ्य दिया जाता है.
- करवा चौथ व्रत समय – सुबह 06:36 – रात 08:26
- करवा चौथ पूजा मुहूर्त – शाम 05.44 – रात 07.02 (1 नवंबर 2023)
- चांद निकलने का समय – रात 08:26 (1 नवंबर 2023)
नोट: ऊपर दी गई सभी सूचना जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है. हम किसी भी बात की पुष्टि नहीं करते हैं.