करवा चौथ (Karwa Chauth) हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है. इस साल यह व्रत 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच मनाया जा रहा है. इस पर्व में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ और बॉलीवुड (Karwa Chauth And Bollywood) का एक खास रिश्ता है. बॉलीवुड की कई सारी फिल्में हैं जो करवा चौथ के सीन की वजह से हिट हो गई. तो आइए, ऐसे में जानते हैं ऐसी फिल्मों के बारे में जिनमें करवा चौथ के गाने या सीन्स हैं.
मांग भरो सजना: पहली फिल्म जिसमें दिखाया गया था करवा चौथ (Karwa Chauth) का सीन
80 के दशक में ‘मांग भरो सजना’ वो पहली फिल्म थी जिसमें करवा चौथ (Karwa Chauth) के व्रत को महत्व दिया गया. इस फिल्म में रेखा और मौसमी चटर्जी ने अभिनय किया था. कहा जाता है कि इससे पहले 1965 में एक फिल्म आई थी ‘बहू बेटी’, जिसमें पहली बार करवा चौथ व्रत को दिखाया गया था. हालांकि, ऐसा ऑफिशियल नहीं है.
कभी खुशी कभी गम
कभी खुशी कभी गम फिल्म ( Kabhi Khushi Kabhie Gham) में सरगी के महत्व को दर्शाया गया है. साथ ही चांद देखकर व्रत खोलने की परंपरा को भी दिखाया गया है. फिल्म का एक सीन है जब काजोल (Kajol) छन्नी से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को देखती हैं और उनके पैर छूती हैं. ये सीन देखकर फैंस के आंखों में आंसू आ गए थे. इस फिल्म का गान ‘बोले चूडियां बोले कंगना’ भी काफी फेमस हुआ था.
हम दिल चुके सनम
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को एक पत्नी और एक प्रेमिका दोनों के रूप में करवा चौथ (Karwa Chauth) रखते हुए दिखाया गया है. चांद छुपा बादल में गाने में ऐश्वर्या ने लवैंडर रंग का नेट का लहंगा पहना है. इस गाने में ऐश्वर्या और सलमान के बीच रोमांटिक सीन दिखाया गया है.
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (DDLG)
डीडीएलजी फिल्म में शाहरुख खान और काजोल हैं. इस फिल्म में करवा चौथ (Karwa Chauth) स्पेशल कोई गाना तो नहीं है. लेकिन एक सीन है. इस सीन के साथ थोड़ा ड्रामा क्रिएट किया गया है. काजोल के साथ ऐसा सिचुएशन बना कि उन्होंने दिखावटी तौर अपने मंगेतर के लिए व्रत रखा था लेकिन इसे खुलवाया अपने प्रेमी उर्फ शाहरुख खान से.
बागबान
बागबान (Baghban) फिल्म में करवा चौथ (Karwa Chauth) पर गाने तो नहीं बने लेकिन इस फिल्म में करवा चौथ का एक सीन है. इस सीन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के मुख्य किरदार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी (Hema Malini) ने निभाया है.
जुदाई
जुदाई फिल्म में भी करवा चौथ का एक सीन है. इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) की दो बीवियां होती हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा उर्मिला मातोंडकर और श्रीदेवी जैसे बड़े कलाकार हैं.