Bomb Blast In Kerala: केरल में हुए बॉम्ब ब्लास्ट ने सभी का दिल दहला दिया है. केरल के कोच्चि में प्रार्थना सभा के दौरान यह बॉम्ब धमाका हुआ. इसमें 2 लोगों की जानें चली गईं और अभी तक घायलों की संख्या 51 बताई जा रही है. मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, 12 साल की एक बच्ची की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है. बच्ची 90 फीसदी जल चुकी है. वहीं कलामसेरी मेडिकल कॉलेज में 10 लोगों का इलाज चल रहा है.
[el_shortcode id=”7623″]
Bomb Blast: धमाके के बाद एक व्यक्ति ने किया सरेंडर, खुद को बताया दोषी
वहीं इस धमाके में एक व्यक्ति ने सरेंडर किया है. इस व्यक्ति का नाम डोमिनिक मार्टिन है. खुद को ईसाइयों के ‘यहोवा के साक्षी’ समूह का सदस्य बताने वाले इस व्यक्ति ने केरल के त्रिशूर जिले में पुलिस के सामने सरेंडर किया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
केरल Bomb Blast को लेकर क्या कहा DGP ने?
डीजीपी शेख दरवेश साहब ने कहा कि रविवार को यह घटना हुई. अभी घायल लोगों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगे के जांच के बाद ही किसी प्रकार की जानकारी की पुष्टि करना सही रहेगा. साथ ही अनुरोध किया कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के घृणा फैलाने वाले खबरों से बचें.