छठ मईया का पर्व शुरू हो चुका है. आज नहाय-खाय हैं. वहीं कल यानी कि 18 नवंबर को खरना है. खरना का विशेष महत्व होता है. इस दिन गुर की खीर जिसे रसिया भी कहते हैं, बनाया जाता है.
छठ पूजा पर खरना का विशेष महत्व होता है. छठ पूजा के दिन घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. कहा जाता है जिस घर में गंदगी होती है, वहां छठी मईया का वास नहीं होता है.
इस दिन शाम के वक्त लोग पूजा करते हैं. महिलाएं गीत गाती हैं. इन गीतों में अपने बच्चे की सलामती के लिए दुआ मांगती हैं. इस दिन गुर की खीर बनाई जाती है. यही प्रसाद छठी मईया को चढ़ाया जाता है. इसके बाद व्रती इस प्रसाद को खाती हैं. फिर सभी लोग ये प्रसाद ग्रहण करते हैं.