भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) जो भी करते हैं उसमें डूब जाते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म फरिश्ता (Farishta Film) चर्चा में आई. इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 23 सितम्बर को हुआ. इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म को 1.8 TVR यानी कि टेलीविजन रेटिंग्स मिली. अपनी फिल्म को सफलता के इस मुक़ाम पर पहुंचता देख अभिनेता खेसारी लाल ने सोशल मीडिया पर अपने भाव प्रकट किए.
खेसारी ने किस बात पर कहा- “लव यू ऑल”?
खेसारी लाल यादव ने फिल्म की पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “सबसे बड़… बनाने वाला ही आप सब बानी! ई सब कुछ आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से ही संभव बा. लव यू ऑल.” वहीं इस पोस्ट में जो तस्वीर है उसमें खेसारी लाल फटे कपड़ों में बदहाल नजर आ रहे हैं. साथ ही इस पोस्टर में लिखा है, “अब तक के सबसे बड़ वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 1.8 TVR फरिश्ता.” दरअसल, इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 23 सितम्बर को फिलमची भोजपुरी टीवी चैनल पर किया गया. इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म को 1.8 TVR रेटिंग्स मिले. इसी खुशी में खेसारी लाल ने यह पोस्ट किया.
फिलमची टीवी चैनल क्या है?
फिलमची एक भोजपुरी टेलीविजन का चैनल है. इसका स्वामत्व आईएन10 मीडिया नेटवर्क के पास है. यह प्लेटफॉर्म अपने सोशल मीडिया पर भी भोजपुरी चीजों को काफी प्रोमोट करता है. इस चैनल पर कई मशहूर भोजपुरी फिल्में दिखाई जाती है.
फरिश्ता फिल्म के स्टार कास्ट
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव मुख्य किरदार में हैं. उनके अलावा पूजा गांगुली, अमित शुक्ला, मेघा श्री, अमित शुक्ला, रिंकू भारती, खुश्बू यादव आदि कलाकार हैं. ये फिल्म लाल बाबू पंडित (Lal Babu Pandit) ने डायरेक्ट की है. इस फिल्म में माता-पिता और एक बेटे की कहानी दिखाई गई है. बुढ़ापे में एक पागल बेटा अपने माता-पिता का सहारा बनता है, जिसे अपनी पूरी जिंदगी में पिता द्वारा उपेक्षित नजरों से ही देखा जाता है.