ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंची फिल्म ‘चंपारण मटन’ (Champaran Mutton) इन दिनों चर्चा में है. साथ ही इसके मुख्य अभिनेता चंदन रॉय (Chandan Roy) के काम की भी काफी तारीफ हो रही है. इससे पहले उन्होंने ‘पंचायत’ जैसी वेब सीरीज (Panchayat Web Series) में सचिव के एसिस्टेंट का रोल किया था.
Vikas Roy की फिल्म चंपारण मटन क्यों है चर्चा में?
दुनिया भर के 1700 से अधिक फिल्मों जो नामांकित हुई हैं उनमें से एक ‘चंपारण मटन’ है. फिल्म का निर्माण भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) ने किया है. बज्जिका और हिंदी भाषा में बनाई गई 24 मिनट की इस फिल्म के निर्देशक रंजन कुमार हैं. वे हाजीपुर के रहने वाले हैं. फिल्म को 16 फिल्मों से सेमीफाइनल में मुकाबला करना है. फिल्म में कोविड-19 (COVID-19) के समय के महामारी का दौर दिखाया गया है. किस तरह कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान लोगों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. यही नहीं इस फिल्म में खासतौर पर दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी 800 रुपये किलो मटन खाने के लिए जद्दोजहद करता है.
कौन हैं चंदन रॉय?
‘चंपारण मटन’ फिल्म से पहले भी चंदन ने कई फिल्म में छोटे-बड़े रोल किए हैं. उनका अब तक का सबसे चर्चित किरदार पंचायत सीरीज का रहा है. वहीं उन्होंने गुलमोहर, सनक जैसी फिल्मों में भी काम किया है. वहीं भविष्य में उनकी सीरीज ‘ जाबांज हिंदुस्तान के’ रिलीज होने वाली है. वहीं यह पहली बार है जब उन्हें बड़ा ब्रेक मिला है और वो चंपारण मटन में मुख्य अभिनेता का किरदार निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आश्चर्य से भरपूर फ़िल्म WONDER न सिर्फ आपको चकित करेगी बल्कि संघर्षों को स्वीकारने की हिम्मत भी देगी
Tags: #ChamparanMutton #ChandanRoy #ViaksKumar #PatnaUniversityStudents #IIMC #PanchayatWebSeries #BiharNews