जानिए, कैसे RJD और BJP के बीच आ गए दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी?

भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन (New Parliament Inauguration) तो हो गया लेकिन बिहार में इसे लेकर अभी भी राजनीति जारी है. राजनीति के इस खेल में अब बॉलीवुड के दिवंगत नेता अमरीश पुरी (Amrish Puri) की एंट्री हो गई है. ये खबर पढ़ के आपका सर चक्करा गया होगा. लेकिन घबड़ाए नहीं. हम आपको अपने इस कथन के पीछे की पूरी कहानी बताएंगे. 

दरअसल, नए संसद भवन के उद्घाटन (New Parliament Inauguration) के बाद से ही बिहार के राजनीति तेज हो गई है. राजद नेताओं ने सभी विपक्षी पार्टियों से इस उद्धाटन का विरोध करने की बात कही थी. राजद को इस बात से परेशानी थी कि राष्ट्रपति के बजाए प्रधानमंत्री नए संसद भवन का उद्धाटन कर रहे हैं. वहीं इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब गृह मंत्री अमित शाह ने सेंगोल को नए संसद भवन (Sengol In New Parliament) में स्पीकर के कुर्सी पर रखने की बात की. राजद का मानना है कि सेंगोल धर्म का प्रतीक है और संसद में धर्म की जगह नहीं. अब जानते हैं क्या है ये नया मामला. 

बिहार की राजनीति में अब अमरीश पुरी (Amrish Puri) की इंट्री हो गई है. ताबूत के बाद अब राजद ने अमरीश पुरी (Amrish Puri) की तुलना न पीएम मोदी से कर दी है. साथ ही सेंगोल पर भी सवाल उठाया. राजद के आधिकारिक ट्विटर (RJD Official Twitter Account) से एक तस्वीर साझा की गई है. इस तस्वीर में अमरीश पुरी सेंगोल जैसा दिखने वाला एक शस्त्र हाथों में लिए खड़े हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए राजद ने लिखा है, “क्या आपने हाल-फिलहाल यह फिल्म देखी है जिसमें एक बहुत बड़े कलाकार हाथ में कुछ जानी-पहचानी वस्तु पकड़े हुए हैं? कलाकार एवं फिल्म का नाम बताने की कृपा करें.” इससे पहले राजद ने संसद भवन की तस्वीर के साथ ताबूत की तस्वीर शेयर की थी.

बता दें राजद की इस ट्वीट से भाजपा भड़क गई है. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने अपने ट्वीट में लिखा, “ बिहार के विलेन और उसकी टीम राजद का लुम्पेन एजेंडा रहा है लाठी भजावन और तेल पिलावन लेकिन प्यारे मूर्खों! सेंगोल का मतलब लाठी या मुगदर नहीं है. अपनी सतही मसखरेबाजी वाली राजनीति के लिए दिवंगत लोकप्रिय कलाकार अमरीश पुरी को बख्श दो. राम भक्तों के लिए हनुमानजी की गदा ही पूजनीय है.”

यह भी पढ़ें: कौन हैं शिवम दुबे जिनके लिए उनके पिता ने अपना कारोबार बेच दिया

Tags: #RJDNews #BJPNews #PMmodi #Sengol #AmrishPuri #RJDTwitter #BiharNews #newparliamentinauguration