गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदुओं के लिए खास पर्व है. विशेषकर इसे महाराष्ट्र में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान गणेश के पुनर्जन्म का उत्सव मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद महीने की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाया जाता है. अगर आप भी गणेश चतुर्थी मना रहे हैं तो इस पर्व से जुड़ी खास बातें जान लें.
गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त 2023 (Ganesh Chaturthi 2023 Shubh Muhurat)
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, गणेश चतुर्थी 18 सितंबर 2023 को दोपहर 12:39 बजे शुरू होगी जबकि 19 सितंबर को रात 8:43 बजे समाप्त होगी. गणेश चतुर्थी 10 दिनों के त्योहार की शुरुआत है. इसमें भगवान गणेश की मूर्ति को सजाते हैं, मंदिर की सजावट की जाती है.
- छठ के दूसरे दिन खरना होता है, ये क्यों खास है और क्या है इसका महत्व?
- छठ की पावन बेला और आस्था की अडिग परम्परा
गणेश चतुर्थी पूजा विधि (Ganesh Chaturthi Puja Vidhi)
गणेश चतुर्थी मनाने की एक खास विधि है. इस दिन आप सुबह उठकर स्नान कर लें और फिर पूजा की तैयारी कर लें. इस दिन गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की जाती है. फिर भगवान गणेश का जलाभिषेक करें. कुछ लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं. भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें, फल, फूल और लड्डू चढ़ाएं.