BSEB: इंटर में एड्मिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें फॉर्म भरने की अंतिम तारीख

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटर में एडमिशन (Inter Admision) के लिए तिथि जारी कर दी है. 11 वीं में एडमिशन के लिए 17 मई से आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर बुधवार से आवेदन पत्र अपलोड किए जा सकते हैं. 

ऐसे छात्र जो मैट्रिक की परीक्षा दे चुके हैं, वे 11 वीं कक्षा में प्रवेश के लिए ofssbihar.in पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन कराएं. फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 26 मई 2023 है. 10,268 के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों में दाखिले किए जाएंगे. छात्र प्रवेश पोर्टल पर सभी स्कूलों और कॉलेज के प्रकार की जांच कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: जानें भारत में कब लॉन्च होगा Motorola Edge 40 फोन 

अमर उजाला के डिजिटल संस्करण में प्रका शित एक न्यूज के अनुसार, बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि बिहार बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई या किसी अन्य राष्ट्रीय/राज्य बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार कक्षा 11 वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रवेश आवेदन करने हेतु पात्र हैं. बोर्ड आवेदकों के अंकों, स्कोर और आरक्षण श्रेणी के आधार पर एक योग्यता सूची जारी करेगा. 

यह भी पढ़ें: दिव्यांग के लिए Baba Bageshwar ने रोका काफिला

आनंद किशोर ने कहा कि इस साल की मैट्रिक परीक्षा में 13.05 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. उन्होंनेे कहा कि हर वर्ष अन्य शिक्षा बोर्ड के एक लाख से अधिक छात्र कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए बीएसईबी में आवेदन करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Dhirendra Shastri से मिलने पहुंचे पवन सिंह और अक्षरा

टैग्स-#BSEB #Biharboard #BiharBoardAdmission #BSEBNotification