- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में न्यूज़क्लिक मीडिया पोर्टल (News Click Media Portal) से जुड़े पत्रकारों के घर पर छापेमारी की. पुलिस ने कई घंटे पूछताछ करने के बाद न्यूजक्लिक के एडिटर-इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर चीफ अमित चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ़्तार कर लिया. वहीं अन्य पत्रकार जैसे कि भाषा सिंह, उर्मिलेश आदि को पूछताछ कर के छोड़ दिया. इस छापेमारी के विरोध में बीते दिन प्रेस क्लब ऑउ इंडिया (PCI) में तमाम पत्रकार, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता आदि इक्ट्ठा हुए.
PCI में पत्रकारों का समूह इकट्ठा हुआ. सभी ने ‘फ्री द प्रेस’ अथवा प्रेस को आज़ाद करो के नारे लगाए. पत्रकारों ने जोरदार प्रदर्शन किया. बता दें, इस प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर का चयन हुआ था. लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा इजाजत नहीं मिलने के कारण इस प्रदर्शन को PCI के कैंपस में ही कराना पड़ा.

अरुंधति रॉय (Arundhati Roy) ने कहा मीडिया दो तरह के हैं. मेनस्ट्रीम मीडिया को अब मीडिया नहीं कहा जा सकता और जो बाकी डिजिटल मीडिया है, उसमें बहुत बेबाक पत्रकार हैं. इससे सरकार को खतरा महसूस हो रहा है. अभी के समय में जर्नलिज्म और टेररिज्म में कोई अंतर नहीं रह गया है. अभी जिस तरह से न्यूज़क्लिक के पत्रकारों का फोन जब्त किया गया अरुंधति रॉय ने निंदा की. कहा कि वो लोग पत्रकार हैं, आतंकवादी नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) आने वाले हैं तो इस तरह की और भी गिरफ्तारी होगी. ये सरकार चाहती है कि चुनाव के समय एकतरफा खबरें परोसी जाए.
- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े