भारत में मोटोरोला (Motorola in India) के लेटेस्ट एज के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया गया है. यह फोन पहले से यूरोप के बाजारों में उपलब्ध है. वहीं अब मोटोरोला अपने भारतीय यूजर्स को भी यह उपहार दे सकता है. अगर आप भी फोन खरीदने की तैयारियों में हैं तो मोटोरोला के नए डिवाइस से जुड़ी जानकारियों को ले सकते हैं.
भारत में कब लॉन्च होगा Motorola Edge 40
मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Motorola Edge 40 भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी भारतीय बाजार के लिए नए डिवाइस को इसी महीने 23 मई को लॉन्च करेगी. कंपनी के नए डिवाइस Motorola Edge 40 को लेकर ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी किया गया है. यह वीडियो बीते सोमवार को अपडेट किया गया है. इस वीडियो में बताया गया है कि फोन को 23 मई को लॉन्च किया जाएगा.
Motorola Edge 40 की खासियत
मोटोरोला एज 40 की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. खास बात ये है कि मोटोरोला का नया डिवाइस 68 वॉट चार्जर के साथ 10 मिनट में चार्ज होने के दावे के साथ लाया जा रहा है. फोन में 4400mAh की बैटरी दी जा रही है. फोन को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है.
Motorola Edge 40 तीन अलग रंग में आ रहा है जिसमें Nebula Green, Eclipse Black और Lunar Blue में लाया जा रहा है. फोन को मेटल फ्रेम और लेदर बैक पैनल के साथ लाया जा रहा है. भारतीय बाजारों के लिए कंपनी का नया स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ लाया जा रहा है. इस फोन में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ पोलेड डिस्प्ले है. इसमें 2,400 x 1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन है.
यह भी पढ़ें: बेरोजगारी से हैं परेशान तो यहां देखें जॉब की लिस्ट
टैग्स- #MotorolainIndia #motorolaedge40 #technologynews #mobilephonenews