जानिए, क्यों BJP नेता ने CM नीतीश कुमार को दी डूब मरने की सलाह

बिहार के भागलपुर में गंगा पर बना पुल (Bhagalpur Bridge Tragedy) गिरने के बाद से विपक्ष लगातार नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर हमलावर है. इस कड़ी में आज बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP Leader Samrat Choudhary) ने भी नीतीश सरकार पर जबरदस्त जुबानी हमला किया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को चुल्लू भर पानी में डूब मरने की सलाह दी. 

दरअसल, सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) आज खगड़िया पहुंचे. वहां उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. कहा अगुवानी घाट पुल हमारा ड्रीम रहा है. सम्राट चौधरी ने कहा, “ मैं यहां पहले पीपा पुल बनाना चाहता था. 2012 से हमने इसकी शुरुआत की और यह फुल स्ट्रक्चर पुल बनाने का सपना देखा. 2014 में इसकी  मंजूरी दिलाकर शिलान्यास करवाया. लेकिन मैं क्या जानता था कि एक इंजीनियर मुख्यमंत्री बिहार में हों और इंजीनियरिंग ही फेल हो जाए.” 

आगे भाजपा नेता ने कहा कि विकास मॉडल नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. भ्रष्टाचार (Corruption In Bihar) के कारण सारा पुल ध्वस्त हो गया. सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा को इसी के साथ ही कई जगह पुल ध्वस्त होने की जानकारी मिली है. उन्होंनेे बताया कि पूर्णिया में 4-4 जगह ऐसेे पुल ध्वस्त हो गए हैं. भाजपा नेता ने कहा, “इन सब बातों से स्पष्ट है कि इंजीनियरिंग पूरी तरह फेल है और ऐसे मुख्यमंत्री जो इंजीनियर कहते हैं अपने आप को उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मर जाना चाहिए.”  

यह भी पढ़ें: सिखों के विरोध के बाद हटा पटना सिटी मॉल से गुरु गोविंद सिंह की मूर्ति 

Tags: #PatnaNews #BiharNews #BJP #SamratChoudhary #CMNitishKumar