जानिए, आखिर क्यों मनीष कश्यप ने कहा, “वो सरकार से नहीं डरते”?

  • खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
Join Now
  • खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
Join Now

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) को शुक्रवार को पटना कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान वह अपने पुराने अंदाज में दिखे. उन्होंने सरकार को चुनौती दिया. दरअसल, बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) राजधानी पटना के बेऊर जेल में बंद हैं.  मनीष कश्यप पर बिहार और तमिलनाडु में कई तरह के मामले दर्ज हैं. तमिलनाडु पुलिस मनीष के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी मामला दर्ज किया है. वहीं शुक्रवार को उनको पटना कोर्ट में पेश किया गया. 

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने इस दौरान बिहार सरकार पर जुबानी हमला बोला. यूट्यूबर ने कहा, “मैं फौजी का बेटा हूं और फौजी का ही पोता हूं. मेरे दादा चीन और मेरे पिता पाकिस्तान से लड़े थे. मेरे ऊपर सौ केस हो जाए, मैं चारा-चोर का बेटा नहीं जो डर जाऊंगा.”  मनीष कश्यप ने आगे कहा कि आज के बाद फिर उन पर केस किया जाएगा लेकिन वह किसी भी नेता से डरने वाले नहीं हैं. उन पर कितना भी एफआईआर (FIR) दर्ज हो लेकिन वह डरेंगे नहीं. वह ईमानदार आदमी हैं और वह आवाज उठाते रहेंगे.

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में फिर से मजदूरों को पीटे जाने पर मनीष कश्यप ने कहा कि मैंने पहले भी आवाज उठाया था और कहा है कि बिहार के मजदूर बाहर में मार खाते हैं. लेकिन जब आवाज मनीष कश्यप उठाता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है. फिर से मुझ पर ही एफआईआर किया जाएगा. यूट्यूबर ने मीडिया के सामने इस पर भी बात की कि कैसे उनके साथ जेल में बदसलूकी किया जाता है. उन्होंने कहा जेल के अंदर कई तरह के नशीले पदार्थ का आदान-प्रदान होता है लेकिन इसे लेकर प्रशासन कुछ नहीं करती.

  • खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
Join Now
  • खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
Join Now