पटना के कृष्ण सिंह कल्लू ने बाबा बागेश्वर के स्वागत में लगाए पोस्टर, कहा-तेजप्रताप को पाकिस्तान चले जाना चाहिए

बिहार की राजनीति में संत धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर को लेकर भूचाल मच गया है. जहां एक तरफ बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने यह ऐलान किया है कि वह संत धीरेंद्र को बिहार नहीं आने देंगे. वहीं दूसरी तरफ भाजपा राजद को धर्म की अवहेलना करनी वाली पार्टी बता रही है. इस बीच धीरेंद्र के समर्थन में उतरे कृष्ण सिंह कल्लू ने पटना के सड़कों पर पोस्टर लगावाए हैं. कृष्ण सिंह कल्लू पोस्टर लगाकर संत धीरेंद्र का स्वागत कर रहे हैं. साथ ही उन्होंनेे बाबा बागेश्वर के दौरे का विरोध करने वाले को पाकिस्तान चले जाने को कहा. कल्लू सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों को इस्लाम कबूल कर लेना चाहिए. 

पोस्टर में क्या लिखा है? 

कल्लू सिंह ने अपनी तस्वीर के साथ जो पोस्टर लगावाया है उसमें लिखा है, “ पाटलिपुत्रा की धरती पर आपका स्वागत है. बागेश्वर सरकार का दरबार. वेलकम टू बिहार. रोक सको तो रोक लो.  इस पोस्टर में एक तरफ धीरेंद्र शास्त्री की तस्वीर है. वहीं दूसरी तरफ हनुमान भगवान की तस्वीर है और बीच में कल्लू सिंह की.

धीरेंद्र शास्त्री

तेजप्रताप को हिंदुस्तान में रहने का कोई हक नहीं

कल्लू ने कहा कि वह और पूरे बिहारवासी धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करते हैं और जो उन्हें रोक सकता है, रोक ले. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा का विरोध करने वाले लोग वही हैं जो सनातन धर्म मेें नहीं मानते. ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. हिंदुस्तान में रहने का उन्हें कोई हक नहीं है. कल्लू सिंह ने कहा कि तेजप्रताप तो भगवान को मानते हैं, पूजा-पाठ भी करते हैं और सनातन धर्म में विश्वास रखते हैं. फिर भी उन्होंने ऐसा बयान कैसे दिया. 

बाबा बागेश्वर को जेल में होना चाहिए: जगदानंद सिंह 

आपको बता दें कि सिर्फ तेजप्रताप ही नहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि ऐसे बाबा को तो जेल में होना चाहिए. वहीं उनके इस बयान पर अब कल्लू सिंह का कहना है कि जगदानंद सिंह को पाकिस्तान में होना चाहिए. कल्लू सिंह ने आगे कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के आने से पहले ही ऐसी बातें कही जा रही हैं कि वह आएंगे तो दंगा भड़केगा. ये लोग भगवान के भाई हैं क्या जो इन्होंने सब पहले से ही तय कर लिया है. 

कौन हैं कृष्ण सिंह कल्लू, जिसने लगाया है पोस्टर

कृष्ण सिंह कल्लू के बारे में बताया जा रहा है कि वह पहले लोक जनशक्ति पार्टी में थे लेकिन जब से पार्टी अलग हुई है तब से उन्होंनेे पार्टी को छोड़ दिया है. अभी वह सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: WFI: पहलवानों ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

टैग्स- #Poster In Patna #Baba Bageshwar #Bihar Politics #Tej Pratap Yadav