महिलाओं को सशक्त करने के लिए उनका वित्तीय रूप से मजबूत होना बेहद जरूरी है. इस उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकारें कई जनकल्याणकारी योजनाएं लाती रहती हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सरकार महिलाओं के लिए ऐसी ही एक योजना चला रही है जिसका नाम है लाडली बहना योजना. बता दें, मुख्यमंत्री लाडली बहना 2.0 (CM Ladli Scheme 2.0) के लिए मंगलवार 25 जुलाई से फॉर्म भरे जा रहे हैं.
इस योजना के लिए आज से ही फॉर्म भरे जा रहे हैं. इसके लिए इंदौर जिला प्रशासन आवेदन जमा करने की तैयारी पूरी कर चुका है और फॉर्म भरना शुरू कर दिया गया है. इंदौर शहर (Indore News) में नगर निगम के जोनल कार्यालय पर आवेदन लिए जा रहे हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं.
CM ने 10 जुलाई को की थी लाडली बहना 2.0 की घोषणा
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (CM Ladli Behna Scheme) की दूसरी किश्त जारी करने के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इंदौर में लाडली बहना अभियान 2.0 शुरू करने की घोषणा 10 जुलाई 2023 को की थी. घोषणा के तहत 21 से 23 वर्ष की विवाहित महिला, और 21 से 30 वर्ष के बीच की वे विवाहित महिलाएं जिनके नाम पर ट्रैक्टर है, उन्हें भी पात्र माना गया है. पहले ये महिलाएं अपात्र थीं, लेकिन अब सीएम की घोषणा के बाद अब उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
Ladli Behna Yojana 2.0: जान लें आवेदन लेने की अंतिम तारीख
योजना के दूसरे चरण के लिए 25 जुलाई से 20 अगस्त के बीच आवेदन लिए जाएंगे. हमें मिली जानकारी के अनुसार योजना के दूसरे चरण में इंदौर जिले में लगभग 35,000 नए हितग्राही जुड़ने की संभावना है. पहले चरण में इंदौर जिले में 1,39,223 पात्र हितग्राही हैं.
गौरतलब है कि लाडली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) में नामांकन का दूसरा चरण 25 जुलाई से शुरू हो रहा है. 21 साल व उससे अधिक उम्र की महिलाओं के फार्म इस दिन से भरे जाएंगे. इसके साथ ही जिन महिलाओं ने पहले चरण के दौरान योजना के फार्म नहीं भरे थे या किसी कारणवश उनका फार्म रिजेक्ट हो गया, वे भी अब नए सिरे से आवेदन कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: TWITTER हैंडल का बदला LOGO, अब दिखेगा X का बोलबाला
Tags: #MPNews #MPElection #MadhyaPradeshNews #CMShivrajSingh #LadliBehnayojana2.0