JDU के ललन सिंह पर मटन पार्टी में शराब परोसने का आरोप लगा बुरे फंसे BJP के सम्राट चौधरी

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह  (Lalan Singh) द्वारा कुछ दिन पहले मुंगेर में एक पार्टी दी गई थी. अब इसे लेकर सियायी गलियारों में भूचाल मच रहा है. इस पार्टी को लेकर अजीब टिपण्णी करने के कारण भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) मुश्किल में पड़ गए हैं. जदयू ने सम्राट चौधरी को कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान सम्राट चौधरी के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है. 

दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया था कि ललन सिंह द्वारा मटन पार्टी में शराब भी परोसी गई थी. यहां आपको बता देें कि रविवार को ललन सिंह ने अपने लोकसभा क्षेत्र (मुंगेर) में एक भोज का आयोजन किया था. इस भोज में मटन-चावल की दावत दी गई थी. ललन सिंह द्वारा यह भोज इससे पहले भी दी गई है. 

उमेश कुशवाहा ने कहा कि सम्राट चौधरी में शालीनता की कमी 

वहीं अब इस आरोप को लेकर उमेश कुशवाहा ने सम्राट चौधरी पर जुबानी हमला बोला है. कुशवाहा ने कहा कि भाजपा नेता का बयान बेतुका है. एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से आने के बावजूद उनमें शालीनता की कमी है. उन्हें याद रखना चाहिए कि 2019 में मुंगेर में ललन सिंह द्वारा आयोजित इस तरह की दावत में उन्होंने खुद मटन करी का आनंद लिया था. 

उमेश कुशवाहा ने आगे कहा,  “इस निंदा प्रस्ताव के तहत पार्टी की मुंगेर इकाई के अध्यक्ष को सम्राट चौधरी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया जाता है जब तक कि वह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते या अपने आरोप के समर्थन में  कुछ सबूत पेश नहीं करते.” 

विजय सिन्हा ने मांस की गुणवत्ता जानने के लिए की जांच की मांंग 

वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जदयू इस निर्थक बयान के बदले इस आयोजन में परोसे जाने वाले मांस के गुणवत्ता की जांच क्यों नहीं कराती है. विजय सिन्हा ने कहा, “हमें पता चला है कि इस दावत के बाद से आवारा कुत्तों की संख्या मेें कमी आई है. समय पर जांच होनी चाहिए ताकि मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त मांस के कारण होने वाली बीमारियों के प्रकोप को रोका जा सके.”

यह भी पढ़ेें: BSEB: इंटर में एड्मिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 

टैग्स- #BJP #JDU #LalanSingh #SamratChoudharynews