बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का बीते रोज यानी कि 11 जून को 76वां जन्मदिन था. इस मौके पर उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ जन्मदिन मनाया. बिहार की राजनीति के मुख्य धुरी कहे जाने वाले लालू यादव पूरे 76 साल के हो गए हैं. ऐसे में अपने परिवार के साथ वो बेहद खुश दिखे.
तेजस्वी यादव ने दी बधाई, बेटी रोहिणी भी पहुंची लालू से मिलने
इस मौके पर लालू यादव के बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. लालू यादव का जन्मदिन पटना में मनाया गया. इस दौरान उनके परिवार केे सभी लोग उनके साथ तस्वीरों में दिखें. बता दें कि लालू यादव जन्मदिन की तस्वीर जो सोशल मीडिया पर तैर रही है उनमें रोहिणी आचार्य और उनके बेटे, बड़ी बेटी मीसा भारती एवं उनकेे बच्चे, तेजस्वी यादव उनकी पत्नी राजश्री यादव भी दिखीं.

वहीं लालू यादव की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें केक खिला कर जन्मदिन की बधाई दी. बेटी रोहिणी सिंगापुर से पटना पहुंची. उन्होंने कहा कि उनके चारों धाम यहीं हैं और वे उनके दर्शन के लिए आई हैं.
राजद पार्टी ने पटना में किया खास कार्यक्रम
लालू यादव के जन्मदिन पर राजद ने खास तैयारी की थी. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लालू यादव के 76वें जन्मदिन के मौके पर यह निर्देश दिया था कि गरीबों के साथ सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाए. अस्पतालों में मरीजों के बीच फल बांटे गए. साथ ही प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक केक काटने का निर्देश दिया गया.
CM नीतीश कुमार ने दी बधाई, कहा-स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन हो
वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. उन्होंनेे ट्वीट कर लालू यादव को बधाई दी. नीतीश कुमार ने लिखा, “ श्री लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है.”
लालू यादव के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बहुत से लोगों ने उन्हें बधाई दी. इनमें से एक हैं समाजसेवी रौशन यादव. इन्होंने लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर पोस्टर बनाकर उन्हें बधाई दी.

आज़ाद भारत में पैदा हुए थे लालू, भारत के रेल मंत्री रह चुकेे हैं
बता दें कि लालू यादव का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गौपालगंज में हुआ था. वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के रेल मंत्री रह चुके हैं. पटना विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान उन्होंने छात्र राजनीति में प्रवेश किया. 1977 में लालू यादव जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा के सबसे कम उम्र के सदस्य के रूप में चुने गए थे. वे 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री बने.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्टर Pawan Singh ने लिया तेज प्रताप यादव का आशीर्वाद
Tags: #laluyadavbirthday #birthdaySpecial #TejashwiYadav #CMNitishKumar #TejashwiYadavTweet #LaluYadavBirthdayPics