बिहार की राजधानी पटना में कल यानी मंगलवार को आपातकाल और लोकतंत्र के विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ. यह सेमिनार दानापुर स्थित एस के ब्रदर होटल में रखा गया. इसका विषय था आपातकाल और लोकतंत्र. बता दें इस सेमिनार में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलाश के राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यानन्द शर्मा ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया.

इस मौके पर सत्यानन्द शर्मा के साथ पार्टी के युवा राष्ट्रीय महा सचिव अनिल पासवान, छात्र प्रदेश अध्यक्ष सागर मृणाल उर्फ प्रिंस पासवान, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भठ्ठ ,पटना जिला महासचिव पीतांबर कुमार, प्रवक्ता ई.मृत्युंजय सिंह, छात्र जिला उपाध्यक्ष ऋषि यादव दिखे.
यह भी पढ़ें: NALANDA NEWS: CM के गृह जिले में डबल मर्डर केस से हुई सनसनी, लूटपात में दादी-पोते की हत्या
Tags: #LJP #PatnaNews #BiharPolitics