सोशल मीडिया के यह दौर ऐसा है जहां छोटी-बड़ी हर बात एक घटना बन जाती है. वायरल वीडियो से तो लोगों के व्हाट्सएप भरे पड़े रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सामने आ रहा है, जहां बिरयानी में लेग पीस न मिलने पर पुलिसवालों ने जमकर बवाल काटा.
दरअसल, बीते कुछ दिनों से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के अनुसार यह दावा किया जा रहा है कि बाराबंकी में बिरयानी में लेग पीस न मिलने के कारण पुलिस वालों ने दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की. इस वीडियो में दुकानदार द्वारा यह साफ कहते सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी दुकान में बिरयानी खाकर पैसा नहीं देते.
इस वायरल वीडियो को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं. आसपास के लोगों का आरोप है कि पुलिसवाले बिना पैसे के रोज बिरयानी खाते हैं. कई मीडिया चैनल जैसे यूपी तक और टाइम्स नाउ के मुताबिक भी इस वायरल वीडियो का यही पहलू बताया जा रहा है.
लेकिन ऑपइंडिया नाम की एक फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट के मुताबिक यह घटना बाराबंकी केे पटेल तिराहे की है. यहां यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ड्यूटी देतेे समय पुलिसकर्मी ने सभी दुकानदारों और आम नागिरकों को गलत तरीके से वाहन खड़ा करने को लेकर टोका था. बिरयानी दुकान के मालिक और अन्य कर्मी ने इस पर आपत्ति जताई. 12 अप्रैल को दुकान वालों ने एक पुलिसकर्मी पर मुफ्त बिरयानी खाने का झूठा आरोप लगाया और मारपीट की. इस घटना के बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
टैग्स- #biryani #viralvideo #UPpolice