बिहार में अपने कार्यक्रम के लिए आ रहे संत और धर्म गुरू के रूप में पहचान बनाने वाले धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा को लेकर काफी बवाल मच रहा है. उन्हें लेकर सियासत काफी गर्म हो चुकी है. एक तरफ राजद धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर विरोध जता रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जदयू भी उनका बहिष्कार कर रही है. जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने बाबा बागेश्वर की तुलना आसाराम से की है.
मंत्री अशोक चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में उनकी ओर से ऐसा बयान आना बड़ी बात है. मीडिया ने जब अशोक चौधरी से धीरेंद्र शास्त्री के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “ आने दीजिए, उनके आगमन से मुझे या बिहार के लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है.बाबा आसाराम भी पटना आए थे लेकिन पटना आने के बाद उनका क्या हाल हुआ था वो तो आप सबको मालूम ही है. अभी किस हाल में हैं वो भी मालूम ही है.” मंत्री ने आगे कहा कि इसलिए जिसे आना है वो समझे कि आने के बाद उनका क्या हाल होगा. कहा कि जिसे इन जैसे बाबा का स्वागत करना है करें, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
बता दें, धीरेंद्र शास्त्री बिहार आ रहे हैं. नौबतपुर में धीरेंद्र शास्त्री का यह कार्यक्रम 13 मई से 17 मई तक चलेगा. संभावना है कि इस कथा प्रवचन के कार्यक्रम मेें ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में पूरे बिहार सेे करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. लोगों की सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों और स्थानीय प्रशासन के लोग जुटे हुए हैं. इस कार्यक्रम में संत धीरेंद्र अपनेे भक्तों की समस्या सुनेंगे. इसके बाद वह उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे. हार बागेश्वर फाउंडेशन की ओर से संत धीरेंद्र के आने की पूरी तैयारी की जा रही है. इस तीन दिवसीय कथा के दौरान हनुमान जी का लंगर चलेगा. इसमें हर दिन महाप्रसाद की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन पर मुकेश सहनी ने कहा ये बातें, जानकर हैरान हो जाएंगे
टैग्स- #Baba Bageshwar #Bihar News #Asaram News #JDU #RJD