

करवा चौथ का त्यौहार हर हिंदू विवाहित महिलाओं के लिए बहुत खास है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और रात में अपने पति के हाथों से पानी पी कर व्रत तोड़ती हैं. इस बार 1 नवंबर को यह पर्व है. इस दिन महिलाएं ऋृंगार करती हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) ने भी कई फिल्मों में इस व्रत को दिखाया है. वहीं करवा चौथ पर कई भोजपुरी गाने भी हैं. आज हम ऐसे ही भोजपुरी गाने के बारे में जानेंगे.
आज करवा चौथ है
यह गाना करवा चौथ पर सुना जाने वाला सबसे लोकप्रिय गाने में से एक है. आज करवा चौथ है (Aaj Karwa Chauth Hai Bhojpuri Song). यह गाना ‘जिना तेरी गली में’ फिल्म का है. इसे कल्पना ने गया है. वहीं पुरुष गायक के आवाज में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) हैैं. इस गाने को बोल दिए हैं राजकुमार आर पांडे ने. आप इस गाने को यूट्यूब पर सुन सकते हैं.
रखिया सेनुरवा के लाज भोले बाबा
रखिया सेनुरवा के लाज भोले बाबा (Rakhiha Senurawa Ke Laaj) गाना राजा बाबू (Raja Babu Bhojpuri Film) फिल्म का है. इस गाने में मोनालिसा और आम्रपाली के साथ दिनेश लाल यादव नजर आ रहे हैं. इस गाने को कल्पना और पमेला जैन ने गाया है. इस गाने के बोल लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने.
चांद ना कर दगाबाजी
करवा चौथ स्पेशल भोजपुरी गीत ‘चांद ना कर दगाबाजी’ (Chand Na Kar Dagabaji) का वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जाता है. इस गाने को निशु आदिती ने गाया है. करवा चौथ के दिन महिलाएं भूखी-प्यासी व्रत रखती हैं और चांद निकलने का इंतजार करती हैं. यह गाना उसी पर है. गायिका चांद से जल्दी निकलने की विनती करती है.
चांद और पिया दोनों साथ
इस लिस्ट में अगला गाना है ‘चांद और पिया दोनों साथ’ (Chand Aur Piya Dono Sath). शिल्पी राज (Bhojpuri Singer Shilpi Raj) का यह गाना लोगों को खूब पसंद है. इसके मिलियन्स में व्यूज हैं. इस गाने के बोल लिखे हैं अर्जुन अजनबी ने और संगीत दिया है आर्या शर्मा ने. आप यूट्यूब पर इस गाने का वीडियो देख सकते हैं.
Nidhi Jha का गाना ‘सेनोहरा में सिनूरवा’
वहीं इस लिस्ट में अगला गाना है निधि झा (Nidhi Jha) का ‘सेनोहरा में सिनूरवा’ है . निधि झा ने अपने दर्शकों के लिए करवा चौथ के त्योहार पर यश कुमार के साथ एक गाना रिलीज किया था. यह गाना साल 2021 में करवा चौथ पर रिलीज हुआ था. इस गाने को एक मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने बार बार सुना है. गाने को गाया है प्रियंका सिंह ने और इसके लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखा है. इस गाने को म्यूजिक ओम झा ने दिया है.
सजन बिन चांध अधूरा है
आपने Sajan Bin Chand Adhura Hai गाना तो सुना ही होगा. अब तक नहीं सुना तो इस करवा चौथ सुन लीजिए. इस गाने को अमृता दिक्षित (Singer Amrita Dikshit) ने गाया है. वहीं इस गाने के बोल नितेश ठाकुर ने दिए हैं. वहीं म्यूजिक चंदन सिंह ने दिया है. इसमें एक पत्नी अपने पति के घर आने का इंतजार करती है. इस गाने का वीडियो भी बहुत प्यारा है. आप इस गाने को यूट्यूब पर सुन सकते हैं.