नेटफ्लिक्स की सफल फिल्म लस्ट स्टोरीज तो आपको याद होगी ही? लस्ट स्टोरीज की सफलता के बाद अब मेकर्स ने इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लाने का सोचा है. मेकर्स ने हाल ही ‘लस्ट स्टोरीज 2’ का टीजर रिलीज किया था. वहीं अब इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. चौंकाने वाली बात तो ये है कि इस फिल्म के लिए चार डायरेक्टर्स की अलग-अलग कहानियां लोगों को एंटरटेन करेंगी.
नीना गुप्ता का किरदार सिर्फ उम्र से है बूढ़ा
ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस में इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता और बढ़ गई. एक तरफ जहां काजोल लव और लस्ट के बीच उलझीं नजर आईं, वहीं दूसरी तरफ नीना गुप्ता ने भी अपने डायलॉग्स से सभी को चौंका दिया. दरअसल, एक सीन में नीना गुप्ता अपनी पोती को लड़के के संदर्भ में कहती हैं कि गाड़ी खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव लेते हैं, तो शादी से पहले क्यों नहीं?
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत नीना गुप्ता के डायलॉग से होती है जहां वो अपनी पोती को शादी करने से पहले टेस्ट ड्राइव लेने की सलाह देती है. नीना गुप्ता कहती है कि जब एक गाड़ी खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव लेते हैं तो शादी से पहले क्यों नहीं. वहीं ट्रेलर जैसे जैसे आगे बढ़ता है वैसे-वैसे अलग-अलग किरदार अपनी स्टोरी के साथ आते जाते हैं.
4 अलग निर्देश की स्टोरी दिखेगी, 29 जून को होगी रिलीज
लस्ट स्टोरीज 2 नेटफ्लिक्स पर 29 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, काजोल, कुमुद मिश्रा के अलावा मृणाल ठाकुर, अंगद बेदी, अमृता सुभाष, तिलोत्तमा शोम नजर आएंगी. बता दें कि लस्ट स्टोरीज 2 इस बार चार निर्देशक अपनी अलग-अलग कहानी दिखाएंगे जिसमें आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा, सुजॉय घोष और अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा का नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: क्यों आया सनी देओल को गुस्सा?
Tags: #LustStories2 #LustStories #BollywoodNews #KajolNews #AjayDevganNews