- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
पिछले कुछ दिनों से लगातार महादेव बैटिंग ऐप चर्चा लगातार चर्चा में है. इसी के साथ बॉलीवुड के कई चेहरे भी सुर्खियों में हैं. इस ऐप के कारण रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, ऋद्धा कपूर हुमा कुरैशी जैसे कई सितारे ईडी के चंगुल में फंसे हुए हैं. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें
दरअसल, सौरभ चंद्राकर जोकि ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म ‘महादेव बुक ऐप’ के प्रमोटर हैं इस साल फरवरी महीने में उनकी शादी हुई. ये शादी संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी, जिसमें 200 कोरड़ रुपये खर्च होने की बात कही जा रही है. इस शादी में कई फिल्मी सितारे शामिल हुए थे. अब इन बॉलीवुड हस्तियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तलवार लटक रही है. ED की रडार पर अभी 17 जाने माने अभिनेता-अभिनेत्री हैं.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर को (Shraddha Kapoor) को ऑनलाइन गेमिंग एप से जुड़े मामले में कल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना था. लेकिन रणबीर कपूर ने फाइनेंशियल धोखाधड़ी की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है. वहीं श्रद्धा कपूर को लेकर अभी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है.
- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े