मैथिली में बनी वेब सीरीज नून रोटी (Maithili Wbeseries Noon Roti) 27 अक्टूबर 2023 को मधुर मैथिली यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई है. नून रोटी के निर्देशक और लेखक विकास झा ने खुद इसकी जानकारी दी है. इस सीरीज के जरिए बिहार और झारखंड की मौजूदा समस्या बेरोजगारी और पलायन को एक अलग दृष्टिकोण से दर्शाया गया है.
विकास झा ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म में न सिर्फ समस्या को दिखाया गया है बल्कि उचित समाधान खोजने की कोशिश भी दिखाई गई है. विकास झा का ऐसा कहना है कि मैथिली फिल्म इंडस्ट्री (Maithili Film Industry) में यह वेब सीरीज मिल का पत्थर साबित होगा.
इस वेब सीरीज में आठ ऐपिसोड हैं. इसका पहला ऐपिसोड सभी दर्शक फ्री में देख सकते हैं. नून रोटी वेब सीरीज (Noon Roti Web Series) की शूटिंग मिथिला के अलग-अलग लोकेशन पर की गई है. इस सीरीज के सारे कलाकार मिथिला से हैं और सभी प्रोफेशनल हैं.