पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में भड़की हिंसा के बाद वहां का माहौल काफी चिंताजनक दिखाई पड़ रहा है. मणिपुर में दो गुटों, आदिवासी और बहुसंख्यक मैतेई समुदाय के बीच भड़की हिंसा ने पूरे शहर को तबाह कर रखा है. हालात पर काबू पाने के लिए सेना और असम राइफल्स को तैनात किया गया है. साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की पांच कंपनियों को एयरलिफ्ट कर मणिपुर पहुंचाया गया है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस शहर के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने आज अपनी कनार्टक दौरे को भी रद्द कर दिया.
मणिपुर में हिंसा का क्या है कारण?
मणिपुर के जिलों में जनजातीय समूहों द्वारा रैलियां निकाली गई. इसके बाद मणिपुर में कई जगहों पर हिंसा देखने को मिलीं. दरअसल, राज्य में बीते कुछ दिनों से बहुसंख्यक मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था. इस प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया और हिंसा भड़क गई. हालात को देखते हुए राज्य में कई इलाकों में सेना को तैनात किया गया है. साथ ही हिंसाग्रस्त इलाकों में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया गया है.
केंद्रीय मंत्री ने रद्द किया कर्नाटक दौरा
एबीपी न्यूज के अनुसार, अमित शाह ने मणिपुर के मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्नाटक का दौरा रद्द करने का फैसला लिया है. बता दें, कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर आज गृह मंत्री का कर्नाटक दौरा बेहद खास माना जा रहा था. भाजपा की ओर से गृह मंत्री के तीन कार्यक्रम थे. इनमें दो बैठक और दो रोड शो शामिल थे.
गृह मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्र और राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ हालातों का जायजा लिया. साथ ही राज्य में 8 मई तक इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है. केवल इंटरनेट सेवा ही नहीं राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने मणिपुर जाने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया है.

मैरी कॉम ने लोगों से शांत रहने की विनती की है
ओलंपिक मेडल विजेता बॉक्सर और राज्यसभा सांसद मैरी कॉम ने अपने गृह राज्य मणिपुर में फैली अशांति के बीच लोगों से शांत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वह राज्यवासियों से हर स्थिति में शांति बनाए रखने की विनती करती हैं. उन्होंने पीएम मोदी से मदद मांगने के लिए ट्वीट भी किया.
जानिए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने क्या कहा
राज्य में फैले तनाव के बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में जो माहौल पैदा हुआ है वह हमारे समाज के दो वर्गों के बीच पैदा हुई गलतफहमी के वजह से हुआ है. राज्य सरकार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रकार केे प्रत्यन कर रही है.
संकट के समय में क्या कहा पड़ीसी राज्य असम के सीएम ने?
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मणिपुर में हाल की घटनाओं से प्रभावित कई परिवारों ने असम में शरण ली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कछार के जिला प्रशासन से इन परिवारों की देखभाल करने का अनुरोध किया है. कहा कि वह मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह के साथ लगातार संपर्क में हैं. हिंमता बिस्वा सरमा ने कहा कि वह इस संकट के वक्त में मणिपुर के साथ हैं.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ के पट खुलते ही लोगों की उमड़ी भीड़
टैग्स- #Manipur Violence #CM of Manipur #Manipur News #Amit Shah #MC Mary Kom Tweet