मणिपुर में महिलाओं केे साथ हुए हिंसा और क्रकूरता का वीडियो काफी वायरल (Manipur Viral Video) हो रहा है. इसी के साथ इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है. फिर चाहे वो संसद और सर्वोच्च न्यायलय सभी जगह इस घटना की निंदा हो रही है. बता दें, मणिपुर में कुकी समुदाय की दो महिला को नग्न करके पुरुषों द्वारा दिन के उजाले में परैड (Manipur Parade Video) कराया गया. महिलाओं के साथ ऐसे क्रकूरता की घटना देखकर पूरे देश में खलबली मच गई है.
मणिपुर के CM का क्या है स्टैंड?
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह (Manipur CM N Biren Singh) ने इस घटना को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा, “हमने वीडियो देखा, हमें बहुत खराब लगा. ये इंसानियत नहीं है. ये आदमी कहलाने वाला काम ही नहीं है.” उन्होंने कहा कि हमने फौरन पुलिस को इस वीडियो की जांच करने के लिए आदेश दिया. साथ ही मणिपुर पुलिस से कहा कि जल्द-से-जल्द आरोपी को पकड़ा जाए.
Manipur Women Violence के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता देें कि इस हिंसा की वीभत्स घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 32 साल के खुयरूम हेरादास के तौर पर हुई है. खबर है कि 20 जुलाई की सुबह उसे थॉउबल जिले से अरेस्ट किया गया है. मणिपुर पुलिस का कहना है कि हेरादास ही घटना का मुख्य आरोपी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 12 टीम गठित किया है.
यह भी पढ़ें: MANIPUR: महिलाओं के यौन हिंसा वाले वीडियो पर बोले PM मोदी, कहा- पूरे देश की बेइज्जती है, हृदय पीड़ा से भरा है
Tags: #manipurviralvideo #manipurparadevideo #manipurwomenvideo #ManipurNews #ManipurWomen #ManipurVideoTwitter #ManipurIssue