बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतनराम मांझी ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. इस दौरान हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन और केंद्रीय गृह राज मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे. अमित शाह से मुलाकात के बाद मांझी ने एनडीए के साथ जाने का ऐलान किया है.
हम पार्टी NDA का हिस्सा होगी: संतोष सुमन
बता दें कि करीब पौन घंटे तक मांझी और अमित शाह के बीच बातचीत हुई. इस दौरान भाजपा और हम के बीच गठबंधन पर चर्चा हुई. बैठक के बाद हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि हम पार्टी एनडीए का हिस्सा होगा और सीटो का फॉर्मूला आने वाले दिनों में तय होगा.
नीतीश से टूटे मांझी और BJP से जुड़े
गौरतलब है कि महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. वो दो दिनों से दिल्ली में हैं. आज उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से हुई. वहीं इस मुलाकात केे बाद हम पार्टी की ओर से बड़ा ऐलान किया गया. हालांकि, नीतीश सरकार से हम पार्टी का समर्थन वापस लेने के बाद से यही कयास लगाए जा रहे थे कि हम पार्टी अब एनडीए में शामिल होने वाला है.
यह भी पढ़ें: BIHAR: मधुबनी जिला की रहने वाली प्रिशा ने ‘मंगलाचरण’ की प्रस्तुति देकर मोह लिया दर्शकों का मन
Tags: #BiharPolitics #BiharNews #LatestNews #JitanRamManjhi