संत धीरेंद्र उर्फ बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) आज पटना पहुंच गए हैं. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर संत धीरेंद्र ने फुल बरसा कर उनका स्वागत किया. 13 मई से 17 मई तक नौबतपुर में उनका कार्यक्रम होने वाला है. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है.
पटना पहुंचकर संत ने बिहार के बारे में क्या कहा?
पटना एयरपोर्ट पर संत धीरेंद्र (Baba Bageshwar on Patna Airport) ने कहा कि बिहार उनकी आत्मा है. वहीं तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम हिंदू मुस्लिम नहीं हिंदू-हिंदू करने आए हैं. पटना एयरपोर्ट पर उनका फूल बरसाकर स्वागत किया. इस दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी (BJP Leader Manoj Tiwari) और रामकृपाल यादव भी मौजूद थे.
मनोज तिवारी ने गाया गीत, कहा- सजा दो बिहार गुलशन सा
पटना एयरपोर्ट पर मनोज तिवारी भी संत धीरेंद्रे केे साथ दिखाई दिए. पटना एयरपोर्ट से होटल पनाश तक मनोज तिवारी बाबा धीरेंद्र शास्त्री के सारथी बने दिखे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में अपने अंदाज में गाते हुए कहा, “सजा दो बिहार गुलशन सा, बागेश्वर धाम आए हैं.”

तिवारी ने आगे कहा कि धीरेंद्र शास्त्री सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, अपने धर्म का प्रचार करना कोई गलत नहीं है. वह हिंदू धर्म का प्रचार करते हैं ऐसा नहीं कि किसी धर्म के खिलाफ बोलते हों. इसलिए उनका विरोध करना गलत है. भाजपा सांसद ने संत धीरेंद्र का खुल कर बिहार में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार में उनका स्वागत है. बिहार प्रशासन ने भी बहुत अच्छी व्यवस्था की है. भगवान की कथा का विरोध करना बिहार की संस्कृति नहीं है.
मनोज तिवारी ने कहा कि हनुमान जी की कथा है इसे किसी पार्टी से न जोड़ें. इसमें राजद के लोग भी कथा सुनेंगे. जदयू के लोग भी कथा सुनेंगे. वहीं उन्होंने तेज प्रताप को भी कथा सुनने के लिए आमंत्रित किया. मनोज तिवारी ने कहा, “ तेज प्रताप यादव हिंदू हैं, वह धर्म को मानते है. मैं उन्हें खुद कॉल करके बुला लूंगा.”
यह भी पढ़ें: संत धीरेंद्र के समर्थन में उतरे मंत्री पशुपति पारस, पुलिस के ओर से भी मिली सुरक्षा
गिरिराज सिंह ने सरकार से किया सवाल, कहा-वोट पाने की राजनीति करती है सरकार
वहीं गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने साफ तौर पर कहा कि भारत में ही सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं, उन्हें इसके लिए क्यों अनुमति लेने की जरूरत है, वे पाकिस्तान जाकर थोड़ी प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान को बिहार सरकार ने बागेश्वर धाम को कार्यक्रम के लिए नहीं दिया इससे उनकी मानसिकता उजागर हुई है.
उन्होंनेे कहा, “गांधी मैदान में मुसलमानों के लिए ईद का नमाज अदा करने की छूट दी जा सकती है. जो भले ही देश को गाली दे नमाज के बाद. वो वोटबैंक हैं.” गिरीराज सिंह ने कहा कि बागेश्वर शास्त्री को गांधी मैदान में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई ताकि उनका जो मुहिम है सनातन को जागने का, वह मुहिम फेल कर जाए लेकिन गांव की कहावत है कि कसाई के शराप से गाय नहीं मरती.

उन्होंने कहा कि आप देख रहे होंगे कि लोगों में काफी उत्साह है. सनातन को जागृत होने से कोई रोक नहीं सकता. गिरीराज सिंह ने पूछा कि क्या वे पाकिस्तान जाकर सनातन का प्रचार कर रहे हें कि उनको अनुमति चाहिए, अगर भारत के अंदर भी कोई धमकी देता है तो वे कहां जाएं. उन्होंने कहा कि मैं देेश के लोगों से पूछना चाहता हूं कि वे प्रचार के लिए कहां जाएं क्या मक्का मदीन जाएं क्या पाकिस्तान जाएं या बांग्लादेश जाएं. उन्होंनेे कहा कि मैं धमकी देने वालों को भी कहना चाहता हूं आज नहीं तो कल तेरी बारी भी आएगी.
यह भी पढ़ें: कार्यक्रम पर खतरा!….प्रशासन ने भेजा आयोजकों को नोटिस
बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को लेकर सभी लोग उत्साहित हैं
बाबा की टीम में लगभग 40 लोग हैं. इसमें रसोईया और वस्त्र-सज्जा आदि के लिए लोग शामिल हैं. वहीं आयोजन समिति के संरक्षक ने कहा कि बागेश्वर धाम के पटना आने को लेकर पटना ही नहीं पूरे बिहार के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा हैै.
बता दें कि जिला प्रशासन ने पत्र लिखकर ब्लास्ट की आशंका जताई है. इसे देखते हुए पुलिस की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस की तैनाती का आदेश दिया गया है.
टैग्स- #BabaBageshwar #TejPratapYadav #GirirajSingh #PatnaAirport #BabaBageshwaronPatnaAirport #PatnaGandhiMaidan