मारुति सुजुकी ने लंबे इंतजार के बाद मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को 12.7 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं इसका टॉप एंड वेरिएंट पेट्रोल ऑटोमेटिक होगा जिसकी कीमत 15.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है.
मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) के फीचर्स
जिम्नी जेटा और अल्फा ट्रिम्स में उपलब्ध होगी, जबकि इसमें 105 बीएचपी की पावर देने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. साथ ही ये 4×4 एसयूवी है. इसके इंजन को एक ऑप्शनल 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. भारत में जिम्नी को 5-डोर कॉन्फिगरेशन के साथ बेचा जाता है. इस लुक के साथ भारत में अपनी शुरुआत 2023 ऑटो एक्सपो में की थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिम्नी एक 3-डोर एसयूवी है, जिसे हमारे बाजार के लिए प्रैक्टिकली सफल नहीं माना जा रहा था. इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो, इसे 5 सिंगल टोन और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन में ख़रीदा जा सकता है.
थार के टक्कर में है Maruti Suzuki Jimny
जिम्नी पोजिशनिंग के मामले में ग्रैंड विटारा से नीचे है और मारुति सुजुकी की तीसरी सब-4 मीटर एसयूवी होने के नाते ब्रेजा और फ्रोंक्स की लिस्ट में शामिल हो गई है. अपने सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होगा. हालांकि, थार 3-दरवाजे के साथ उपलब्ध है. जिम्नी जरुरी फीचर्स के साथ-साथ रोजमर्रा के उपयोग के लिए पर्याप्त कॉम्पैक्ट भी है
यह भी पढ़ें: जानें Motorola Edge 40 फोन के फीचर्स
Tags: #motorolaedge40 #marutisuzukijimny #MarutiSuzukiJimnyPrice #MarutiSuzukiJimnyLaunch