हरियाली तीज (Hariyali Teej) त्योहार महिलाओं केे लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं शिव और पार्वती की पूजा करती हैं. साथ ही ढेरों श्रृंगार करती हैं. तीज और इस पावन मौके पर मेंहदी का कुछ अलग ही रिश्ता है. महिलाओं का कोई त्योहार हो और उसमें मेंहदी की बात न छिड़े, यह तो नामुमकिन है. महिलाएं ऐसे खास त्योहारों में अलग-अलग डिजाइन की मेंहदी लगाती हैं. कई बार वो किसी किताब, यूट्यूब से इंस्पीरेशन लेती हैं तो कई बार खुद के ही डिजाइन लगाती हैं. लेकिन हरियाली तीज 2023 (Hariyali Teej) में आप बॉलीवुड की सेलेब्रिटी से प्रेरणा ले सकती हैं.

इस साल तीज (Teej) पर आप बॉलीवुड अभिनेत्रियों से इंस्पायर हो सकती हैं. अगर आप भी इंस्पाइरिंग मेंहदी के डिजाइन खोज रही हैं तो कैटरीना कैफ, आलिया समेत तमाम अभिनेत्री की मेंहदी से आईडिया (Mehndi Idea For Teej) ले सकती हैं. विक्की कौशल (Vicky Kaushal Weds Katrina Kaif) के साथ शादी के फंक्शन में कैटरीना (Katrina Kaif’s Mehndi) ने जो मेंहदी लगाई थी उसके डिजाइन की चर्चा आज भी लोग करते हैं. वहीं इस लिस्ट में आलिया भट्ट (Alia Bhatt’s Mehndi) भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने शादी के दौरान काफी सिंपल और सोबर मेहंदी लगाई थी.
मोर पंख वाली डिजाइन और दीपिका की बोल्ड मेंहदी
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Photo) ने अपनी शादी में हाथों में भरकर मेहंदी लगाई थी, जो उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की गई थी. वहीं दीया मिर्जा की मोर पंख वाली खूबसूरत मेहंदी आप भी ट्राय करें. यह मेंहदी डिजाइन आपके विवाहित जीवन में रंग भर देगा.

बॉलीवुड अभिनेत्री ही नहीं टीवी स्टार की भी Mehndi Design आपको आएगी पसंद
वहीं टीवी की अभिनेत्री श्रद्धा आर्या की मेंहदी से भी आप इंस्पायर हो सकती हैं. टीवी और अब बड़े पर्दे पर अपनी करियर की शुरुआत कर चुकी मोनी रॉय (Moni Roy’s Mehndi) की शिव-पार्वती से आईडिया लेकर आप भी शिव-पार्वती वाली मेंहदी लगा सकती हैं.
Tags: #DeepikaPadukone #MehndiDesigns #MehndiDesignsforTeej #MehndiDesignforHariyaliTeej #MehndidesignforKarvaChauth #AliaBhattMehndi