बिहार में संत धीरेंद्र उर्फ बाबा बागेश्वर को लेकर बहस छिड़ी हुई है. एक तरफ उनके समर्थक हैं जो उनके बिहार आने पर खुशी छलका रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो उनके बिहार आने का विरोध कर रहे हैं. वहीं अब बाबा बागेश्वर के समर्थन में भारत सरकार के मंत्री पशुपति पारस (Minister Pashupati Paras) उतरे हैं. पारस ने बाबा का विरोध करने वालों पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बाबा बागेश्वर को पटना के गांधी मैदान (Patna Gandhi Maidan) में जगह नहीं मिलने को लेकर भी विरोध जताया. साथ ही कहा कि नीतीश सरकार (Nitish Government) को दूषित मानसिकता वाली सरकार है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस हाजीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहां मीडिया ने जब बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर पशुपति पारस से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ईदगाह के लिए गांधी मैदान में व्यवस्था कर दी जाती है लेकिन बागेश्वर बाबा जब बिहार आ रहे हैं थे तो उन्हें गांधी मैदान में आने की अनुमति नहीं दी गई. यह सब समाज में दूषित वातावरण पैदा की साजिश है. ये ना तो यह अच्छी बात है और ना ही यह अच्छी शुरुआत है.
इसके आगे उन्होंने बाबा बागेश्वर धाम वाले पंडित का विरोध कर रहे बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव को लेकर भी इशारों-इशारों ने बड़ी बात कही है. पारस ने कहा है, “तेजप्रताप क्या करता है नहीं करता है उसको लेकर हमको नहीं बोलना है. बाबा बागेश्वर के साथ-साथ बिहार की जनता का हुजूम है और उनका कार्यक्रम सफल होगा. अकेला कोई क्या ही कर सकता है. बाबा को कोई नहीं रोक सकता है.”
मालूम है कि संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई को पटना पहुंचेंगे. पटना के नौबतपुर स्थित तरेत गांव में 13-17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री हनुमत कथा करेंगे. इस दौरान राज्य की पुलिस को अलर्ट रहने का आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से पटना एसएसपी को SOP जारी कर अहम निर्देश दिए गए हैं. पुलिस की ओर से धीरेंद्र शास्त्री को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी. आयोजन स्थल पर भी भीड़ को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा.
टैग्स- #MinisterPashupatiParas #BabaBageshwar #CMNitishKumar #PatnaGandhiMaidan