मंत्री तेजप्रताप ने बदला अटल पार्क का नाम, BJP ने किया वार तो RJD प्रवक्ता ने दिया जवाब

बिहार सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पटना के अटल बिहारी वायपेयी पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क करने की बात कही है. बता दें, कंकड़बाग स्थित इस पार्क का नाम पहले कोकोनट पार्क था. 2018 में इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी किया गया था. वहीं अब एक बार फिर इसका नाम बदलने का ऐलान किया है. वहीं पार्क का नाम बदले जाने पर भाजपा की ओर से राजनीति तेज हो गई है. 

भाजपा ने जताई आपत्ति, कहा-CM का नाम भी बदल जाएगा एक दिन 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पार्क का नाम बदले जाने को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील किया है कि इसे रोकिए. 

RJD प्रवक्ता ने दिया जवाब, कहा- अटल पथ का नाम जेपी पथ रखा होता 

वहीं इस मामले को लेकर जब हमने राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व राजद विधायक शक्ति सिंह यादव से बात की तो उन्होंने कहा, “ पार्क का नाम पहले से ही कोकोनट पार्क था. इसका नाम आधिकारिक तौर पर कभी अटल पार्क हुआ ही नहीं था. जो पहले से था वही स्थापित किया गया है. इसलिए नाम बदलने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.”  साथ ही पार्क के नाम पर कहा कि कोकोनट प्राकृतिक नाम है, इससे प्रकृति का बोध होता है. रही बात अटल विहारी वाजपेयी के सम्मान की तो पार्क में उनकी प्रतिमा लगी हुई है. 

राजद नेता ने आगे कहा कि अगर बदलना ही होता तो अटल पथ का नाम बदलते. पार्क का नाम क्यों बदलते. नित्यानंद राय जो बोल रहे हैं वो समर्थन वाले लोग हैं, वो इस तरह की बात करते हैं. वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जेपी सेतु से मिलने वाली जो पथ है उसका नाम जेपी पथ रख दिया गया होता, उसका नाम अटल पथ करने की क्या जरूरत थी. लेकिन राजद ने तो इस पर आपत्ति नहीं जताई. 

यह भी पढ़ें:बिहार-यूपी लूटने’ नवादा पहुंची शिल्पा शेट्टी, लोगों ने बजाई खूब ताली

Tags: #BiharNews #TejPratapYadav #AtalBihariVajpayee #parksinpatna