बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपनी यात्रा को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिनों उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर अब तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. क्या मुख्य्मंत्री की सभी को साथ लाने की मुहिम रंग लाएगी? क्या मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं? खैर, इन सवालों का जवाब तो वक्त से ही मिलेगा. लेकिन भाजपा के पास इतना वक्त नहीं है और इसलिए वह चुप बैठने वाली नहीं है. भाजपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा नीतीश की यात्रा को चर्चा में बने रहने का तरीका मात्र बताया है.
नीतीश की यात्रा सिर्फ फोटो शूट: भाजपा
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार कि दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ की यात्रा राजनीतिक पर्यटन और फोटो सेशन के सिवा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा शून्य से 64 विधायकों और 18 सांसदों की पार्टी बन गई. अब नीतीश कुमार क्या बंगाल में कांग्रेस, माकपा और टीएमसी को एक मंच पर ला सकते हैं? मोदी ने आगे कहा कि बिहार में टीएमसी और बंगाल में जदयू-राजद का कोई जनाधार नहीं है तो नीतीश-ममता एक दूसरे की क्या मदद कर सकते हैं? वह सिर्फ साथ में चाय पी सकते हैं और बयान दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नीतीश-तेजस्वी ने की ममता बनर्जी से मुलाकात
बुआ और बबुआ की जोड़ी PM का कुछ नहीं बिगाड़ पाई
वहीं नीतीश और अखिलेश यादव की मुलाकात पर सुशील मोदी बोले कि यूपी में एक बार दो लड़के मिलकर भाजपा को हराने में विफल रहे तो दूसरी बार बुआ-बबुआ मिलकर लड़े. दोनों बार एकजुट विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने टिक नहीं पाया.
मोदी ने कहा कि 2019 के संसदीय चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश की 80 में से 62 सीटें मिलीं, जबकि सपा मात्र 3 सीट पा सकी. बसपा को 10 सीट मिली, लेकिन चुनाव बाद बसपा ने सपा का साथ छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: बिहार के लिए बड़ी खुशखबरी, बालूशाही को मिलेगा GI टैग
खुद के लिए नहीं बल्कि देश के लिए काम करूंगा: नीतीश कुमार
वहीं अपनी लखनऊ यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर के कई सवालों के जवाब दिए हैं. नीतीश कुमार ने साफतौर पर कहा कि उन्हें खुद के लिए कुछ नहीं चाहिए. वह देश हित में काम करना चाहते हैं. वहीं जब मीडिया ने उनसे पीएम पद के दावेदार के बारे में सवाल किया तो उन्होंनेे कहा, “ आज मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरी प्रधानमंत्री बनने की कोई मंशा नहीं है”.
टैग्स- #BJP #Sushil Modi #Nitish Kumar #CM Nitish Kumar