बिहार से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. एक के बाद एक नेता राजभवन जा रहे हैं. पहले राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलना हुआ. वहीं अब खबर है कि भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी भी राजभवन पहुंचे. हालांकि, येे दोनों लोग राजभवन क्यों गए इस बात की जानकारी तो नहीं है. लेकिन एक के बाद एक पहले नीतीश कुमार और फिर सुशील मोदी के राजभवन जाने के पीछे कोई बड़ी बात का अंदेशा लगाया जा रहा है.
सुशील मोदी ने राज्यपाल को बताया अपना दोस्त
सुशील मोदी ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि राज्यपाल उनके पुराने मित्र हैं. इसलिए वो उनसे मिलने आए. वहीं इस बात पर कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश भी आए थे, मोदी ने कहा कि उनका और सीएम का कुछ अंतराल पर आना महज एक संयोग था.
मोदी ने CM नीतीश और तेजस्वी से मांगा जवाब
वहीं सुशील मोदी ने राज्य में शिक्षक बहाली को लेकर जो डोमिसाइल प्रक्रिया लागू की गई है उसको लेकर कहा कि यह बिहारी प्रतिभा का अपमान है. मोदी ने इसे बिहारियों का अपमान बताया. सुशील मोदी ने कहा कि शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि बिहार में अंग्रेजी में, फिजिक्स में, केमिस्ट्री में लड़के नहीं मिल रहे हैं. उनसे मेरा सबसे बड़ा सवाल है कि बिना परीक्षा के आपको यह कैसे मालूम चलेगा कि लड़के मिल रहे हैं या नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में अगर बाहर के लोग यहां आकर पढ़ आएंगे तो यहां के लोग कहां जाएंगे. शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री दोनों को बताना चाहिए.
यह भी पढ़ें: सांसद रवि किशन बेटी की उपलब्धि से हैं बेहद खुश, अग्निवीर बन डिफेंस में शामिल हुई इशिता
Tags: #BiharNews #LatestNews #CMNitish #SushilModi #BJP #ModiNews