बिहार की राजधानी में पहले मानसून ने दस्तक दी है और जलजमाव हो गया. इससे पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की पोल खुल गई है. सारे दावे सारी योजना सिर्फ कागज में हैं. बता दें कि कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मानसून से पहले हर साल की तरह इस बार भी नगर निगम ने ये वादा किया था पटनावासियों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दो घंटे की बारिश ने कर दिया बुरा हाल, जलजमाव से लोग हैं परेशान
जलजमाव के कारण पटनावासियों का हाल बेहाल है. कई लोगों के घरों में भी पानी घुस चुका है. करीब दो घंटे की बारिश के बाद एक बार फिर से ड्रेनेज सिस्टम फेल होता हुआ दिखाई दे रहा है. सिर्फ पटना के निचले इलाके ही नहीं बल्कि कई रिहायशी इलाकों में भी जल जमाव की समस्या देखी जा रही है.
दो घंटे की लगातार हुई बारिश से पटना (Monsoon In Patna) के राजेंद्र नगर, कदमकुआं, लोहानीपुर, नाला रोड सहित कई अन्य इलकों में सड़क पर घुटने से ऊपर तक पानी भर गया है. जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गाड़ियों के टायर पूरी तरह से पानी में डूब जा रहे हैं. पानी इस तरह से भर गया है कि सड़क का किनारा तक पता नहीं चल रहा है.
मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
बता दें कि बिहार में मानसून (Monsoon In Bihar) अब पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है. आज सुबह से ही पटना, जहानाबाद, गोपालगंज में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पांच जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ये पांच जिला हैं पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज. इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Weather Alert) जारी किया गया है. वहीं पटना, गया, नालंदा, नवादा, बक्सर, भोजपुर, अरवल सहित अन्य सभी जिलों में सामान्य बारिश होने के आसार हैं. वहीं राजधानी में हुए जलजमाव के कारण प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी चलती ट्रेन में सेल्फी लेते हैं, हो सकती है इस युवक सी हालत
Tags: #BiharNews #BiharMonsoon #PatnaInMonsoon #BiharWeatherToday