मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस लिया है. कांग्रेस ने चुनाव संचालन के लिए एक 34 सदस्यों वाली चुनाव अभियान कमेटी का गठन किया है. इस लिस्ट में कई सारे कांग्रेस नेता का नाम शामिल है.


- कांतिलाल भूरिया
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह
- वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी
- राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा
इनके अलावा पार्टी के सभी आनुषांगिक संगठनों के अध्यक्षों और एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रमुखों को भी चुनाव अभियान समिति का सदस्य बनाया गया है. वहीं खबर है कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 15 अगस्त के पहले कई अन्य समितियों का भी गठन कर सकती है.
कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए चुनाव अभियान समिति के गठन को स्वीकृति दे दी है. इस समिति में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के अलावा 30 से अधिक वरिष्ठ नेता शामिल हैं. कांग्रेस ने समितियों में क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ नेता को जगह देने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: MANIPUR VIOLENCE: महिलाओं के साथ हुई बर्बता पर CJI ने पूछा सवाल, कहा- “14 दिन तक कुछ क्यों नहीं हुआ?”
Tags: #Congress #MPElection2023 #MadhyaPradeshNews