भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स में शामिल हुई. वो भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस का हिस्सा बन गई. इशिता की उम्र महज 21 साल है. मालूम हो कि इस योजना की शुरुआत बीते वर्ष ही हुई थी. इस मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार ने खुद ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है.
भोजपुरी स्टार ने बेटी के फैसले पर खुद ट्वीट कर दी बधाई
बता दें रवि किशन ने बेटी की इस उपलब्धि पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. इससे पहले उन्होंने बीते साल 51 जून को एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, “ सुबह बिटिया बोली कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हूं. मैंने उससे कहा, बेटा गो अहेड (आगे बढ़ो).” इस पोस्ट पर रवि किशन के फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. यहां आपको बता दें कि इशिता शुक्ला ने इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में भी हिस्सा लिया था.
कौन हैं इशिता शुक्ला?
इशिता शुक्ला अभी 21 साल की हैं. उनका जन्म 10 फरवरी को जौनपुर में हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई की है. इशिता एनसीसी में कैडेट रह चुकी हैं. उन्हें साल 2022 में एनसीसी के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस से नवाजा गया था. उन्हें कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बेस्ट कैडेट का पुरस्कार दिया था. वो इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. साथ ही वो इंडोर शूटिंग का भी शौक रखती हैं.
रवि किशन के चार बच्चे हैं
इशिता के अलावा रवि किशन के तीन और बच्चे हैं रीवा, तनिष्क और सक्षम. इशिता डिफेंस में हैं तो रवि किशन की बड़ी बेटी तनिष्का बिजनेस मैनेजर और इन्वेस्टर हैं. वहीं दूसरे स्थान पर उनकी बेटी रीवा हैं जो कि अपने पिता की तरह ही एक्टिंग की दुनिया में हैं. रवि किशन के बेटे सबसे छोटे हैं.
क्या है अग्निपथ योजना?
भारतीय सेना के तीन अंगों थलसेना, वायुसेना और नौसेना में क्रमश: जवान, एयरमैन और नाविक के पदों पर भर्ती के लिए रक्षा मंत्रालय अग्निपथ योजना लेकर आया था. इसमें भर्ती हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को अग्निवीर के रूप में जाना जाता है. उनका कार्यकाल चार साल तक का होता है. 17.5 साल से 21 साल की उम्र के लोग इस योजना के तहत भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: LUST STORIES 2 TRAILER: लस्ट स्टोरीज 2 का चौंकाने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज
Tags: #BiharNews #LatestNews #RaviKishanNews #BhojpuriStar #AgnipathSchemeNews