विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी इन दिनों अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के सिलसिले में उत्तर प्रदेश में हैं. वह यूपी में यात्रा के दौरान महिलाओं और युवाओं से मिल रहे हैं. वहीं इस बीच उनका एक बयान आया जिसकी काफी चर्चा हो रही है. मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद के पास हनुमान जैसी ताकत है, बस इसे पहचानने की जरूरत है. वीआईपी प्रमुख ने समाज के लिए संघर्ष करने और आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए अपनी सभा में मौजूद सभी लोगों के हाथ में गंगाजल दिया और उनसे संकल्प करवाया. उन्होंने लोगों से भी गांव-गांव में पहुंचकर अन्य लोगों को भी संकल्प करवाने की बात कही.
सहनी ने कहा कि निषाद का वोट न तो बिकेगा न अब बरगलाया जा सकता है. उन्होंनेे कहा कि वह अगर नेता बने हैं तो जनता के समर्थन से ही बने हैं. आगे कहा कि इस बार निषाद के बेटों ने संकल्प लिया है कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं और गठबंधन नहीं तो वोट नहीं. वोट नहीं तो दिल्ली में आपकी सरकार भी नहीं. सहनी ने कहा कि निषाद के पास हनुमान जैसी शक्ति है, बस उसे पहचानने की जरूरत है.
बता दें, मुकेश सहनी इन दिनों काफी सक्रिय दिख रहे हैं और वो लगातार अपने समुदाय के लोगों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं. उन्होंनेे निषाद के लिए आरक्षण को अधिकार बताते हुए प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि मैं किसी के आरक्षण का विरोधी नहीं हूं, लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी सवर्ण के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दे सकते हैं तो फिर निषादों के गरीबों के लिए आरक्षण क्यों नहीं?
यह भी पढ़ें: देवघर पहुंचे लालू-राबड़ी, कार्यकर्ता ने किया भव्य स्वागत
Tags: #MukeshSahani #VIPParty #UttarPradeshNews