बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन का मुकेश सहनी ने किया समर्थन, कहा- बिहार का भला करें

संत धीरेंद्र शास्त्री के बिहार यात्रा पर राज्य मेें राजनीति ने जोर पकड़ लिया है. जहां एक तरफ राजद नेता धीरेंद्र शास्त्री के आगमन का विरोध कर रहे हैं और लगातार उन्हें चुनौती दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा राजद को निशाना बना रही है और धर्म विरोधी बता रही है. इस बीच बिहार केे मुजफ्फरपुर पहुंचे विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बागेश्वर का बिहार में स्वागत किया. मुकेश सहनी ने कहा कि बाबा के पास जो दिव्यशक्ति है उससे बिहार का भला करें

तेजप्रताप, जगदानंद और चंद्रेशेखर ने किया विरोध

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन पर राजद आमने सामने है. राजद का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री बिहार आकर मुस्लिम और हिंदू के बीच दंगा भड़काना चाहते हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राजद नेताओं के निशाने हैं.

पहले लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने संत धीरेेंद्र का घेराव करने की बात की. फिर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी धीरेंद्र शास्त्री के बिहार यात्रा का विरोध जताया. वहीं राजद मंत्री चंद्रशेखर ने भी धीरेंद्र शास्त्री को चेतावनी दी. चंद्रशेखर ने कहा था, “बाबा बागेश्वर का हश्र वैसा ही होगा, जैसा लाल कृष्ण आडवाणी का हुआ था”.

मंत्री चंद्रशेखर केे इस विवाद के क्रम में मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता सूरज कुमार ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री परिवाद दायर किया है. इसके तहत आईपीसी की धारा 295 (क) 298 और 505 के तहत मामला को दर्ज कराया गया है. लेकिन, मुकेश सहनी के समर्थन के बाद अब इस मामले में राजनीति गर्म होती दिखाई दे रही है.

मुकेश सहनी ने किया संत का समर्थन

मुकेश सहनी ने बागेश्वर का समर्थन ही नहीं किया बल्कि बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर भी नीतीश सरकार को घेरा है. राज्य में आपराधिक घटनाओं को लेकर मुकेश सहनी ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए गए. उन्होंने कहा कि सरकार केे मिली भगत से ही राज्य में शराब की तस्करी हो रही है. 

उन्होंने बिहार में हो रहे जातीय जनगणना का समर्थन किया. कहा कि मीडिया में आने के लिए कुछ लोग कोर्ट में जाकर जबरदस्ती ऊल-जलूल काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में जातीय जनगणना करानी चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. 

यह भी पढ़ें: शिक्षक नियोजन नियमावली 2023 के तहत 10 मई के बाद BPSC जारी करेगा परीक्षा का सिलेबस

टैग्स- #Baba Bageshwar #Mukesh Sahani #Son Of Mallah #RJD