मुंबई (Mumbai) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. मुंबई की रहने वाली 32 साल की महिला को उसके लिव इन पार्टनर ने बेरहमी से मार डाला. आरोपी की उम्र 56 साल की बताई जा रही है. ये हत्या इतनी बेरहमी से की गई है जिसके बारे में जानकर आपका रूह कांप जाएगा. पहले महिला को मारा गया फिर उसके कुछ टुकड़ों को उसके लिव इन पार्टनर ने कुकर में उबाला. बताया जा रहा है कि दोनों कपल के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपी ने गुस्से में हत्या कर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव के कई टुकड़े खोज निकाले
दरअसल, लिव इन में रह रहे इस कपल के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपी ने महिला को मार डाला. सबूत मिटाने के लिए हत्यारे ने शव के टुकड़े कर के कुकर में उबाला. हालांकि, अपनी एक गलती की वजह से वह पकड़ा गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव के कई टुकड़े बरामद किए. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला का गला रेत कर हत्या की गई थी और बाद में उसके शव के टुकड़े किए गए.
फ्लैट सेे आया बदबू तो पड़ोसियों नेे दिया पुलिस को सूचना
डीसीपी जयंत बजबाले का कहना है कि मृतका की पहचान 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के रूप में हुई है. वह अपने 56 वर्षीय दोस्त मनोज साहनी के साथ आकाशगंगा सोसाइटी में किराए के एक फ्लैट में पिछले तीन साल से रह रही थी. उन्होंने कहा कि अभी आगे की जांच हो रही है. फ्लैट से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव के टुकड़े बरामद किए.
पुलिस ने लिया मृत महिला के दोस्त को हिरासत में, करेगी पूछताछ
पुलिस को शक है कि उसके पार्टनर ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है. लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती. हालांकि, पूछताछ के लिए पुलिस ने मृत महिला केे दोस्त और लिव इन पार्टनर को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: दूरदर्शन की मशहूर एंकर Gitanjali Aiyar ने दुनिया को कहा अलविदा
Tags: #MumbaiMurderCase #Mumbailiveinpartner #Liveinpartnermurdercase