बिहार के मुजफ्फरपुर की शाही लीची अपने स्वाद के कारण विश्व भर में प्रसिद्ध है. यहां की शाही लीची हर मन की पसंदीदा है. केवल बिहार ही नहीं भारत और भारत के बाहर भी लोग मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद चखतेे हैं. शाही की लीची के बाद मुजफ्फरपुर की चाइना लीची भी विदेश भेजे जा रहे हैं. वहीं खबर है कि इस बार लुलु इंटरनेशनल ने मुजफ्फरपुर से बड़ेे पैमाने पर लीची खरीदा है. इसको बनारस एयरपोर्ट से दुबई भिजवाया गया है.
बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार लीची का उत्पादन 50 प्रतिशत तक कम रहा है. लेकिन इसके बावजूद, मुजफ्फरपुर की लीची देश और विदेशों में ख्याति प्राप्त कर रही है. बताया जा रहा है कि बिहार में 60 प्रतिशत तक चाइना लीची की खेती होती है. वहीं शाही लीची के 40 फीसदी पेड़ हैं. अरब देशों में शाही लीची की अच्छी बिक्री हुई है.
एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लुलु इंटरनेशल के प्रतिनिधि मुजफ्फरपुर आए थे. उनके प्रयास से खाड़ी देशों तक बिहार के लीची की पहुंच हुई है. दोहा, शारजाह, सऊदी अरब, सुंयक्त अरब अमीरात जैसे देशों में इस साल मुजफ्फरपुर की लीची पहुंची है. यहां आपको बता देें कि लुलु इंटरनेशल एक बड़ी कंपनी है. उनका खाड़ी देशों में हर जगह शॉपिंग मॉल है. लुलु इंटरनेशनल ने मुजफ्फरपुर से लीची खरीद कर विदेशों में अपने मॉल तक इसे पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें: सुपौल में अवैध तरीके से चल रहे थे अल्ट्रासाउंड सेंटर, कार्रवाई के बाद सील किया गया
Tags: IndianExport #MuzaffarpurLitchi #MuzaffarpurNews #biharnewsinhindi #GITagforBihar