Nalanda News: CM के गृह जिले में डबल मर्डर केस से हुई सनसनी, लूटपात में दादी-पोते की हत्या

बिहार में अपराध अपनेे चरम पर है. हर दिन चोरी, लूटपाट, डकैती, हत्या जैसे वारदात सामने आते रहते हैं. यहां तक की मुख्यमंत्री का गृह जिला नालंदा भी सुरक्षित नहीं है. नालंदा से इस वक्त एक बड़ी घटना सामने आ रही है, जहां लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दादी-पोते की निर्मम हत्या कर दी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.  

दादी-पोते का गला घोटकर मारा, डबल मर्डर केस से गांव में सनसनी 

यह मामला नालंदा के परबलपुर थाना क्षेत्र के बिगहा गांव का है. यह घटना मंगलवार की है. लूटपाट के दौरान कुछ बदमाशों ने रस्सी से गला घोंटकर पहले बुजुर्ग दादी को मार डाला फिर दादी को बचाने आए मासूम पोते की भी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. फिलहाल पुलिस अपने जांच में जुटी है. मृतकों में किराना दुकानदार अंजन भाई पटेल की 70 वर्षीय मां मीना देवी और 4 वर्षीय पुत्र अंश पटेल शामिल है. गांव में इस खबर केे मिलने से दहशत है. 

परिवार वालों का रो-रोकर है बुरा हाल, इंसाफ की लगा रहे गुहार  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुजुर्ग महिला का शव खाट पर पड़ा मिला. वहीं मासूम बच्चे की लाश जमीन पर रखी मिली. दोनों के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ है. यहां तक की पैर भी रस्सी से बंधे हुए हैं. इस घटना के बाद से परिजनों का हाल बेहाल है. रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया है. वहीं परिवार वालों का कहना है कि 4 लाख से अधिक की संपत्ति की लूट हुई है. 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षक के घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना, 40 लाख से अधिक संपत्ति लेकर भागे बदमाश

Tags: #BiharNews #LatestNews #NalandaNews #CMNitish #CrimeInBihar