Navratri 2023: रंग और खुशियों के इस पर्व में पहनें हर दिन एक अलग रंग, जानें इसका कारण और महत्व

भारत एक उत्सवधर्मी देश है. यहां कोई भी पर्व-त्यौहार हो उसमें आपको ढेर ढेर रंग मिलेंगे, स्वाद से भरपूर व्यंजन, पकवान, रंग-बिरंगे कपड़े आदि. ऐसा ही कुछ मंजर आपको दुर्गा पूजा के दौरान भी देखने को मिलेगा. दुर्गा पूजा और नवरात्रि 2023 हिंदुओं के महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है. 9 दिन के इस पर्व में लोग 9 दिनों सजते हैं, पकवान बनाते हैं, पूजा-अर्चना करते हैं और आपस में खुशियां बांटते हैं. कहते हैैं इन नौ दिनों में हर दिन पूजा के साथ ही रंगों का भी खास महत्व होता है.

[el_shortcode id=”7623″]

नवरात्रि (Navratri) में हर दिन मां के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है और हर दिन के हिसाब से अलग-अलग रंग पहने जाते हैं. कहते हैं अगर आप माता के प्रिय रंग के कपड़े पहनते हैं तो वे प्रसन्न होकर आप पर कृपा बरसाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि के 9 दिनों में कौन-कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए. 

पहली पूजा को पहने पीला रंग 

जैसा कि आप जानते हैं कि नवरात्रि में पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा होती है और उन्हें पीला रंग प्रिय है. इसलिए इस दिन पीले रंग का कपड़ा पहनें. 

दूसरे दिन हरा रंग पहनें 

दूसरी पूजा में माता के ब्रह्मचारिणी रूप की अराधना की जाती है. मां ब्रह्मचारिणी को हरा रंग प्रिय है. अगर आप हरा रंग पहनकर माता की पूजा करते हैं तो माता काफी प्रसन्न होती है. 

 तीसरे दिन ग्रे रंग पहनें 

नवरात्रि के तीसरे दिन मां के चंद्रघंटा स्वरुप की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन के लिए ग्रे रंग चुनें, माता को ग्रे रंग काफी पसंद है. अगर आप ग्रे रंग के कपड़े पहनते हैं तो आपको माता की विशेष कृपा मिलेगी. 

चौथी पूजा पर नारंगी रंग के कपड़े पहनें 

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है. अगर आप नारंगी रंग के वस्त्र पहचनकर पूजा में बैठते हैं तो मां कूष्मांडा प्रसन्न हो जाती हैं. 

पांचवा दिन के लिए सफेद रंग चुनें 

नवरात्रि के पांचवे दिन माता के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की आराधना की जाती है. उन्हें सफेद रंग प्रिय है. कहते हैं पांचवें पूजा के दिन सफेद रंग के कपड़े पहनकर पूजा करने वाले भक्त की मां हर मनोकामना पूर्ण करती हैं.

छठे दिन लाल रंग पहनें 

छठे दिन मां कात्यायनी का दिन होता है. माता कात्यायनी को लाल रंग बहुत पसंद होता है. इसिलए उन्हें लाल रंग के वस्त्र चढ़ाए जाते हैं. माता के श्रृंगार का सामान भी लाल रंग का ही होता है.

सातवें दिन नीला रंग पहनें 

इस दिन देवी माता कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां को नीला रंग काफी प्रिय है. इस दिन नीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा- अर्चना करें. 

आठवां दिन पिंक चुनें

आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन को खास बनाने के लिए आप पिंक कलर के कपड़े पहन सकते हैं. यह रंग मां को प्रिय है और वे प्रसन्न होकर समृद्ध जीवन का आशीर्वाद देती हैं.

नौवां दिन बैंगनी या जामुनी रंग चुनें 

नवरात्रि (Navratri) के नौवें और आखिरी दिन सिद्धिदात्री देवी का दिन होता है. उन्हें बैंगनी या जामुनी रंग बेहद प्रिय है. इसलिए 9वीं पूजा के दिन आप बैंगनी और जामुनी रंग का कपड़ा पहनकर पूजा करें, माता अवश्य प्रसन्न होंगी.

टैग्स: #Navratri2023 #NavratriPuja #DurgaPuja2023 #DurgaPujaSpecial