Navratri Bhog: नवरात्रि के दौरान माता को लगाएं ये 9 भोग, देवी दुर्गा प्रसन्न होकर हर मनोकामना पूरी करेंगी

नवरात्रि 2023 (Navratri 2023) का पर्व शुरू हो चुका है. यह वक्त ऐसा है जब सब दुर्गा माता की भक्ति में लीन हैं. कहा जाता है कि नवरात्रि के दौरान माता पृथ्वी लोक पर अपने भक्तों के बीच आती हैं. ऐसे में हम आज आपको बताएंगे ऐसे नवरात्रि भोग (Navratri Bhog 2023) के बारे में जिसे चढाकर आप माता को प्रसन्न कर सकते हैं.

[el_shortcode id=”7623″]

  • पहला दिन-पहला भोज 

नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस दिन मां शैलपुत्री को गाय के घी का भोग लगाना चाहिए. इससे आरोग्य लाभ की प्राप्ति होती है. 

  • दूसरे दिन का भोग

वहीं दूसरे दिन माता के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा-अर्चना होती है. इस दिन माता को शक्कर का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से चिरायु का वरदान प्राप्त होता है. 

  • तीसरा दिन का भोग 

नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. इस दिन मां चंद्रघंटा को दूध का भोग चढ़ाएं और इसे जरूरतमंद को दान कर दें. ऐसा करने से धन-वैभव और ऐशवर्य की प्राप्ति होती है. 

  • चौथी पूजा का भोग

चौथी पूजा के दिन कुष्मांडा की पूजा की जाती है. इस दिन माता को मालपुआ का नैवेध अर्पण करना चाहिए और उसे जरूरतमंद को दान कर देना चाहिए. इससे माता प्रसन्न होती हैं. 

  • पांचवे दिन का भोग 

पांचवे दिन मां के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा होती है. इस दिन माता को केला का भोग लगाएं. इससे आपका विकास होगा. 

  • छठ्ठे दिन का भोग 

वहीं छठ्ठे दिन मां कात्यानी की पूजा की जाती है. इस दिन मां कात्यानी को शहद का भोग लगाएं. ऐसा करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है और घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. 

  • सातवें दिन का भोग 

सातवें दिन माता के कालरात्रि रूप की पूजा होती है. इस दिन माता को गुड़ से निर्मित भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से रोग-शोक से मुक्ति मिलती है और परिवार भी स्वस्थ्य रहता है. 

  • आठवें दिन का भोग 

नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन देवी महागौरी को नारियल का भोग लगाना चाहिए.  ऐसा करने से मनुष्य की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और माता का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. 

  • नौवें दिन का भोग 

वहीं नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन मां भवानी को घर में बने हुए हलवा-पूड़ी और खीर का भोग लगाकर कंजक पूजा करें. ऐसा करने से मनुष्य के जीवन में सुख-शांति मिलती है.

टैग्स: #NavratriBhog #Navratri2023 #NavratriSpecial

यह भी पढ़ें: NAVRATRI 2023: रंग और खुशियों के इस पर्व में पहनें हर दिन एक अलग रंग, जानें इसका कारण और महत्व