ऐसे छात्र-छात्राओं ने जिन्होंने इस वर्ष नीट (NEET 2023) की परीक्षा दी है उनके लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट मंगलवार 13 जून को दोपहर बाद जारी होगा. 20 लाख से अधिक छात्रों को नीट के रिजल्ट का इंतजार है. वहीं आज ये इंतजार खत्म हो सकता है.
बता दें कि नीट यूजी 2023 का परिणाम मंगलवार, 13 जून को घोषित किया जाएगा. एक बार घोषित होने के बाद, उम्मीदवार अपने स्कोर को neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं. नीट परिणाम के साथ, एनटीए अखिल भारतीय टॉपर्स के नाम और श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक और पर्सेंटाइल रैंक की घोषणा करेगा.
बता दें कि बीते कुछ वर्षों से नीट की परीक्षा में जांच को बढ़ा दिया गया है. छात्र-छात्राओं केे पानी के पोतल से लेकर कपड़े को लेकर काफी रेस्ट्रकश है. हालांकि, इन सब के बाद आज नीट की परीक्षा का रिजल्ट आ रहा है. इसे लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह और साथ ही डर का माहौल है.
यह भी पढ़ें: UPSC प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट आया, ऐसे देखें रिजल्ट
Tags: #NEETResultOut #NEETExam #NEETresult2023