नेहा राजे जिन्होंने एमिटी लॉ विश्वविद्यालय (छत्तीसगढ़) से बीबीए किया है, उनका लेख ग्लोबल थाउट्स नाम के किताब में प्रकाशित हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में नेहा राज ने ये आलेख लिखा. वहीं अब उनकी काफी प्रशंसा हो रही हैं. नेहा राज काफी मेहनती और मेधावी हैं.
नेहा राजे द्वारा लिखी इस लेख को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एके सीकरी के द्वारा एडिट किया गया. ए के सीकरी अभी सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के जज हैं.
नेहा राज ने इस किताब में ‘सेडियेशन इन लॉ’ पर लेख लिखा है. आपको बता दें कि इस किताब के लिए पूरे भारत के लॉ कॉलेज से विद्यार्थियों से उनकी राय मांगी गई थी. 3800 विद्यार्थी ने इस किताब के लिए अपना नाम रजिस्टर किया था जिसमें 150 आर्टिकल चुना गया. इनमें से एक नेहा राज का भी लेख है.
यह भी पढ़ें:- SDM ज्योति मौर्य की शादी का कार्ड हुआ वायरल, ज्योति के पिता ने किया बड़ा खुलासा
टैग्स- #biharnews #amitylawschool #amitylawuniversity #supremecourt #singaporenews