नीतीश को न तो दुल्हा और न बराती बनाना चाहता है कोई: सम्राट चौधरी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) विपक्ष को एकजुट करनेे में जुटे हुए हैं. इस बीच वह यात्रा पर हैं. इसे लेकर भाजपा लगातार उन पर कटाक्ष कर रही है. वहीं अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP Spokesperson Samrat Choudhary) ने बड़ा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बराती तो बनाना नहीं चाहता कोई, वह दुल्हा बनने की सोच रहे हैं.

दूल्हा क्या सहबाला बनने के भी लायक नहीं नीतीश

दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) भागलपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अचानक नीतीश पर जुबानी हमला बोल दिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को न तो कोई दूल्हा बनाने को तैयार है और न ही सहबाला. इतना ही नहीं उनको तो लोग बराती भी बनाने को तैयार नहीं है क्योंकि वह भरोसा करने के लायक नहीं हैं. उनके बारे में यह पता ही नहीं चलता कि वे कब कहां चले जाएंगे. 

नीतीश अपनी ही पार्टी के हाथों की कठपुतली बनकर रह गए हैं: भाजपा

सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) यही नहीं रुके. उन्होंने मुख्यमंत्री को मेमोरी लॉस सीएम बता डाला. भाजपा नेता ने कहा कि सीएम पटना से कहकर निकलते हैं कि विपक्षी दलों को एकजुट करने जा रहे हैं. ओड़िशा पहुंचने के बाद कहते हैं कि वह मित्रता निभाने आए हैं. मुख्यमंत्री खुद भूल गए कि वह ओड़िशा क्यों गए हैं. भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों के कठपुतली बनकर रह गए हैं. वो अब भरोसे के लायक नहीं हैं. 

नीतीश राज्य में बढ़ रहा है क्राइम: सम्राट चौधरी 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज्य में प्रत्येक दिन 15 से 24 लोगों की हत्या हो रही है. नीतीश सरकार जब से बनी है तब से आठ महीने मेें 3.5 लाख की हत्या हो चुकी है. भाजपा ने पहली बार लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को समर्थन देकर बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था. पांच बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन वो भाजपा छोड़कर चले गए. इसलिए, अब भाजपा वाली सरकार बनाना ही पार्टी का एकमात्र लक्ष्य है. 

वहीं एक सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में गुंडें या तो जेल के अंदर रहते हैं जमीन के अंदर. भाजपा कभी गुंडों से समझौता नहीं करती है. वहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सीएम गुंडों को जेल भेजने की बात किया करते थे. लेकिन अब गुंडों को जेल से बाहर निकाल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार का ओड़िशा दौरा

टैग्स- #CMNitish #BJP #CMNitishOdisha #BJPLeaderSamratChoudhary