देश के नए संसद भवन उद्धाटन (New Parliament Inauguration) को लेकर कई विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. वहीं अब इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग इस देश के इतिहास को बदल लेंगे. बता दें कि नए संसद भवन का उद्धाटन 28 मई (New Parliament Inauguration Date) को होने वाला है.
सीएम ने कहा कि इस तरह अलग से भवन बनाने की कोई आवश्यकता नहीं थी. उन्होंनेे कहा कि उन्होंने भवन बनाने का यह निर्णय अच्छा नहीं लगा और इस बारे में उन्होंने दिल्ली भ्रमण के दौरान सभी विपक्षी दलों से बात भी की थी.
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आगे कहते हैं कि यह तो हमारा इतिहास है. आजादी हुई तो जो चीज जहां से था वहां से शुरुआत हुई तो उसी को और विकसित किया जाना चाहिए. अलग से नया बनाने का कोई मतलब ही नहीं है. कुछ नया बनाकर ये सरकार पुराना इतिहास नहीं बदल पाएगी. उन्होंनेे कहा कि जो ‘आज’ की सरकार है वो सारा इतिहास बदलने में लगी हुई है. ये कार्यक्रम सही नहीं है, फालतू है.
बता दें, इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी (Deputy CM Tejashwi Yadav) यादव ने भी नए संसद भवन के उद्धाटन पर विरोध जताया था. तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्होंने सभी विपक्षी दलों से बातचीत की है और सभी मिलकर इस उद्धाटन का विरोध करेंगे.
यह भी पढ़ें: आईपीएल में सबके दिलों को जीतने वाले सूर्यकुमार यादव का जानते हैं रिकॉर्ड?
Tags: #NewParliamentInaugurationDate #NewParliamentInauguration #NewParliamentInaugurationbyPMModi #NitishKumarNews