देश के नए संसद भवन का उद्धाटन 28 मई (New Parliament Inauguration Date) को होने जा रहा है. लेकिन इस उद्धाटन से पहले इसे लेकर बवाल शुरू हो गया. नए संसद भवन के उद्धाटन से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) इस पर विरोध जता रहे हैं. उन्होंने कहा सभी विपक्ष दल से उनकी बातचीत हुई है और सभी मिलकर इसका विरोध करेंगे.
नए संसद भवन (New Parliament Inauguration) को लेकर क्यों हो रहा है विरोध?
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने सभी विपक्षी दलों से बातचीत की है. वे चाहतेे हैं के सभी विपक्षी दल मिलकर नए संसद भवन के उद्धाटन (New Parliament Inauguration) का बायकॉट करें. तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रपति के हाथों नए संसद भवन का उद्धाटन होना चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि संसद के हेड राष्ट्रपति होते हैं. ऐसे में संसद भवन का उद्धाटन राष्ट्रपति से कराना चाहिए. लेकिन भवन का उद्धाटन राष्ट्रपति के हाथों न करा कर उनका अपमान किया जा रहा है. तेजस्वी ने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि इस उद्धाटन समारोह का सभी लोग बायकॉट करें. यह पूरी तरह से नियमों का अपमान है.
मनोज झा ने कहा परंपरा से हट के हो रहा है संसद भवन का उद्धाटन
वहीं राजद से सांसद मनोज झा ने कहा कि यह संवैधानिक व्यवस्था का अपमान है. संसद भवन (NewParliamentInauguration) का उद्धाटन राष्ट्रपति महोदय को करना चाहिए था. यह परंपरा के अनुकूल होता तो अधिक उचित होता. मनोज झा ने व्यंग्यात्मक लहजे मेें कहा कि लेकिन क्या कर सकते हैैं प्रधानमंत्री की अपनी पसंद है वह कहां लोगों की सुनते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के कई दलों ने यह राय रखी कि संविधान सबसे ऊपर होता है और इसी के तहत कार्य करना चाहिए.
राजद सांसद ने 2000 के नोट वापसी को बताया बेमतलब
मनोज झा ने 2000 (2000 Note Ban) के नोट को वापस लेने को लेकर भी अपनी टिपण्णी की. कहा कि यह समझ से बाहर है. उन्होंनेे कहा कि पहले भ्रष्ट्राचार खत्म करने के लिए 2000 के नोट लाए गए थे. अब भ्रष्ट्राचार खत्म करने के लिए इन्हें वापस लिया जा रहा है. नोट लेने वाले भी यही सरकार थी और नोट को वापस लेने वाली भी यही सरकार है. यही लोग पहले नोटबंदी को फायदेमंद बता रहे थे तो अब नोट वापस लेने के भी फायदे बताएं. मनोज झा ने कहा कि नोट वापस लेने में कोई तर्क नहीं है. इनको सबकुछ बंद ही करना है तो फिर 1 सिक्का ही चला दें.
टैग्स- #NewParliamentInaugurationDate #NewParliamentInauguration #RJDOpposedNewParliamentInauguration #NewParliamentInaugurationbyPMModi #DeputyChiefMinisterTejashwiYadavNews